लोहड़ी पर लगेंगी सोड़ी-सोड़ी! चुनें Sonam Bajwa जैसे 8 लेटेस्ट सूट
Other Lifestyle Jan 09 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
स्ट्रैट कट वेलवेट सूट
ऑफिस हो या कोई पार्टी स्ट्रेट कट सलवार सूट लड़कियों की सबसे पहली पसंद है। इसमें आप वेलवेट के नए-नए पैटर्न व डिजाइन ले सकती हैं। जिन्हें इस साल काफी पसंद किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क शॉर्ट कुर्ती-सलवार सूट
मार्केट में इस तरह की जरी वर्क वाली शॉर्ट कुर्ती व सलवार खूब ट्रेंड में है। इसमें आपको कई डिजाइन और अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे। इसे आप एकबार लोहड़ी पर जरूर ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
A-लाइन बेंज सलवार सूट
अनारकली और A-लाइन सूट का फैशन कभी खत्म नहीं होता है। इसमें कुछ नए-नए एक्सपेरिमेंट के साथ आप ऐसा बेंज कलर सलवार सूट चुन सकती हैं। जो कि आपको भीड़ में भी सबसे अलग लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
धोती स्टाइल सलवार सूट
कैजुअल से लेकर पार्टी वियर तक हर फंक्शन के लिए आजकल धोती स्टाइल सलवार सूट मिल जाएंगे। इसमें आप प्रिंटेड, स्टोन वर्क या फिर जरी वर्क ले सकती हैं। जिसे वियर करके कम्फर्टेबल रहेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
पाकिस्तानी स्टाइल सलवार सूट
इसबार पाकिस्तानी स्टाइल सलवार सूट को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसकी खास बात वैरी वर्क और लंबी चुन्नी होती है। जिसे स्टाइल करने के बाद ज्वेलरी वियर करना जरूरी नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
पटियाला स्टाइल सलवार सूट
लोहड़ी पर सबसे ज्यादा पटियाला सलवार सूट पसंद किए जाते हैं। इसमें कई सारे लेटेस्ट डिजाइन मार्केट में आ चुके हैं जिनको आप अपनी वॉर्डरोब कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अंगरखा स्टाइल सलवार सूट
मार्केट में जब आप अंगरखा स्टाइल सलवार सूट लेने के लिए जाएंगे तो आपको कई शानदार डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे। इसमें शॉर्ट कुर्ती के साथ सूट और लॉन्ग दोनों तरह के साथ सूट मिल जाएंगे।