Hindi

वट पूर्णिमा पर नहीं पहनें भारी लहंगा, ये रेड सूट देगा रॉयल ब्राइडल लुक

Hindi

रेड फ्लोरल प्रिंट सूट

फ्लोरल प्रिंट में ये लाल सूट दिखने ही नहीं पहनने के बाद आपकी सुंदरता को खूब बढ़ाएगी। समर सीजन में इस तरह के लाल सूट काफी ट्रेंड में भी है, तो ये वट पूर्णिमा के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड सिल्क सूट

गर्मियों में इस तरह सिल्क का लाल रंग का सूट आपकी सुंदरता को बढ़ाएगी। सुहाग के इस व्रत में आप ऐसे लाल जोड़ा पहन अपनी सुंदरता को निखार सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी-नेकलाइन फ्लेयर्ड सूट

वी-नेकलाइन में इस तरह के प्रिंटेड फ्लेयर्ड सूट आपको लाल रंग में मिल जाएगा। सूट के इस पीस में आपको प्लेन दुपट्टा और पैंट मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क प्लाजो सूट

सिल्क प्लाजो सूट का ये पीस अगर आपने वट पूर्णिमा के दिन पहन लिए तो हर नजर तो आपके ऊपर रहेगी ही, साथ ही इतनी भीषण गर्मी में आपको कंफर्ट भी फील होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल घेरदार लाल सूट

ब्राइडल घेरदार लाल सूट का ये पैटर्न नई दुल्हन के लिए बहुत खूबसूरत और प्यारा पीस है। सूट का ये डिजाइन नई दुल्हन के पहले वट पूर्णिमा के दिन आपको देगी आउटस्टेंडिंग लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग रेड सूट

करीना कपूर का ये लाल सूट काफी वायरल हुआ है, आप इश तरह के लॉन्ग पैटर्न में रेड सूट सिलवाकर पहन सकती हैं। वट पूर्णिमा के दिन पहन सकती हैं, जो आपको देगी एथनिक सुहागन लुक।

Image credits: Pinterest

सहेली की शादी में आलिया भट्ट ने पहना मल्टी कलर लहंगा, ट्राई करें ये 8 ट्रेंडी लुक्स

37 की उम्र में लगेंगी हिना खान जैसी हसीन, चुनें 7 सूट डिजाइंस

सहेली की भी नहीं हटेंगी नजरें, संगीत में पहनें 6 फ्रंट डीप नेक ब्लाउज

मिलेगा ‘WOW’ रिएक्शन, प्रियमणी की ये हेयरस्टाइल बना देगी आपको शोस्टॉपर