रेखा की 10 साड़ी सब पर भारी, देखें Pro Collection!
Hindi

रेखा की 10 साड़ी सब पर भारी, देखें Pro Collection!

गोल्डन जरी साड़ी
Hindi

गोल्डन जरी साड़ी

अभिनेत्री रेखा की यह गोल्डन जरी वाली जड़ाऊ साड़ी में बहुत ज्यादा एक्सपेंसिव है। रेशम फैब्रिक से तैयार की गई इस साड़ी में माइक्रो प्रिंट की जटिल कढ़ाई के साथ हाथ के काम को उकेरा गया है।

Image credits: Instagram
देवरानी-जेठानी बनारसी साड़ी
Hindi

देवरानी-जेठानी बनारसी साड़ी

देवरानी-जेठानी वाली डबल शेड कॉम्बिनेशन वाली ये बनारसी साड़ी में भी रेखा जी को देखकर बात बन रही है। गोल्डन धागे से इस पूरी साड़ी को डिजाइन किया गया है।

Image credits: instagram
सिल्क साड़ी
Hindi

सिल्क साड़ी

रेखा की ये सिल्क साड़ी भी बहुत कमाल की है। लाइट गोल्ड सिल्क साड़ी में रेखा बहुत खूबसूरत दिख रही हैं। साथ ही यह दूर से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी सिल्क

बनारसी सिल्क साड़ी और मैचिंग ब्लाउज के साथ रेखा ने इस लुक को टीमअप किया है। इस लुक में हैवी ज्वैलरी के साथ एक्ट्रेस चार चांद लगाए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी या कांजीवरम सिल्क

ज्यादातर रेखा अपने लिए बनारसी या कांजीवरम सिल्क की साड़ी चुनती हैं। जो उन्हें एफर्टलेसली पूरा महफिल में सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखाता है।

Image credits: instagram
Hindi

सितारा साड़ी

वाइट एंड गोल्डन रंग की सितारा साड़ी में रेखा बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने पूरे लुक को एक ही रंग में रखा है यहां तक कि उनका हैंडबैग भी कस्टमाइज है।

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

गोल्डन एंड पर्पल कांजीवरम साड़ी में रेखा कमाल की लग हैं। हमेशा के ही कांजीवरम साड़ियों के लिए रेखा का खास लगाव रहा है और उनपर ये खूब जचती भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक सिल्क

रेखा बहुत कम ही ब्लैक कलर की साड़ी चुनती हैं। लेकिन उनका ये साड़ी सबसे हटकर है। ब्लैक सिल्क साड़ी में वो बहुत की स्टनिंग लग रही हैं और उन्होंने इसे बखूबी कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

लाइड शेड साड़ी

रेखा ने जो क्रीम एंड पिंक कलर-कॉम्बिनेशन वाली साड़ी चुनी है, उसमें सोने के तारों का काम किया गया है। साड़ी का बेस स्ट्राइप पैटर्न में था, जिसमें जगह-जगह डिजाइन को उकेरा गया है।

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड बनारसी साड़ी

रेखा के साड़ी लुक्स के आगे अच्छे-अच्छे घुटने टेक देते हैं। उनके चाहने वाले रेखा के ट्रेडिशनल पहनावे के दीवाने हैं। उनकी ये डबल शेड बनारसी साड़ी भी शानदार पसंद है।

Image credits: instagram

नीता अंबानी वेस्टर्न ड्रेस में अपनी लाडली Isha ambani को देती हैं मात

यहां जीते-जागते इंसान को ताबूत में लिटाकर किया जाता है ट्रीटमेंट

सावन में सुहागिन महिलाएं पहने इन लेटेस्ट डिजाइन की हरी चूड़ी

Sawan में पहने मोनालिसा की तरह 10 ग्रीन साड़ियां, भोले की बरसेगी कृपा