दिवाली से पहले ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक खास कार्यक्रम का आयोजन करते हुए हिंदू समुदाय के लोगों के साथ दीपावली मनाई।
ब्रिटेन की फर्स्ट लेडी अक्षता मूर्ति अपने हर फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। दिवाली पार्टी में भी वह खूबसूरत सा ब्रोकेड सूट पहनी नजर आईं।
अक्षता मूर्ति ने दिवाली सेलिब्रेशन के लिए रॉयल रॉ मैंगो (royal Raw Mango) ब्रांड से एक शानदार रेड और गोल्डन ब्रोकेड कुर्ता सेट चुना।
अक्षता मूर्ति के लुक की बात की जाए तो उन्होंने अपने कुर्ता सेट को स्टेटमेंट एथेनिक चूड़ियों के साथ पेयर किया और छोटी सी बिंदी लगाकर अपनी लुक को बहुत ही सिंपल रखा।
बता दें कि रॉयल रॉ मैंगो एक इंडियन फैशन लेबल है, जो पारंपरिक परिधान और शिल्प कौशल के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है।
दूसरी ओर ऋषि सुनक की बात की जाए तो वह ब्लैक और व्हाइट थ्री पीस सूट पहने नजर आए। इसके साथ उन्होंने ब्लू टाई केरी की और हिंदू समुदाय के साथ दिवाली सेलिब्रेट की।
अक्षता मूर्ति अपने फैशन लेबल के लिए जानी जाती हैं। नई दिल्ली में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन में भी उन्होंने इंडियन प्रिंट स्कर्ट और शर्ट के साथ बेहतरीन कांबिनेशन किया था।