Hindi

Mohri Ideas 2025: प्लेन का ट्रेंड बंद, सलवार में बनवाएं 6 पोंचो डिजाइन

Hindi

टैसल्स पैटर्न सलवार डिजाइन

सूट या कुर्ती में तो सभी फैब्रिक टैसल्स लगवाएं हैं आप पोंचे में इस तरह से फैंसी टैसल्स पैटर्न डिजाइन चुन सकती हैं। कॉटन से लेकर सिल्क तक, हर सूट पर ये डिजाइन खूब खिलेंगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

डोरियां जाली वर्क डिजाइन

आजकल इस तरह की पोंचे डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। आप अपनी पैंट सलवार में ऐसी डोरियां जाली वर्क डिजाइन चुन सकती हैं। सेम फोटो लेकर आप टेलर से इसे तैयार करवाएं।

Image credits: social media
Hindi

सलवार के पोंचे में लगवाएं बटन

सलवार को हटकर लुक देने के लिए इसके पोंचे में आप बटन या स्टोन वर्क करा सकती हैं। इससे ये बहुत अच्छा लगेगा। इससे अगर आपका ऊपर का सूट प्लेन है, तो बहुत ही सस्ते में हैवी टच मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बो-स्टाइल कट डिजाइन

आप प्लेन सलवार में मैचिंग में सेम फैब्रिक से ऐसा बो-स्टाइल कट डिजाइन क्रिएट करवा सकती हैं। इसमें लेस लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे प्लेन सलवार का डिजाइन ही बदल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पट्टी वर्क वाला पोचो डिजाइन

आप अपने महंगे सूट में ऐसा वर्क करा सकीत हैं। इस तरह से पोचो में नीचे की तरफ गोटा वर्क कराकर आप एकदम हैवी लुक पा सकती हैं। इससे पोचों का डिजाइन पहनने के बाद बहुत अच्छा लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

लेस लगाके बनवाएं डिजाइन

अगर आपको लग रहा है की आपकी सलवार प्लेन नजर आ रही है, तो ऐसे में आप लेस का इस्तेमाल करके इसमें डिजाइन को क्रिएट करें। इसे लगाने से पूरे सूट की कीमत ही बढ़ जाएगी।

Image credits: social media

ट्रेंड के साथ बदले ड्रेसिंग सेंस, सूट के साथ पहनें Cigarette Pants

फूलों से निखारें Blouse Designs, यहां देखें बेस्ट 6 लुक

वट पूजा पर पहनें Silk Sarees की नई कलेक्शन, हर लुक्स पर दिल होगा फिदा

बेस्टी की शादी में क्लासी क्वीन लुक, देखें Radhika Madan के Saree Look