Bob Cut हो या लॉन्ग हेयर, सभी के साथ खूब जचेंगे सामंथा के ये Hairstyle
Other Lifestyle Nov 30 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें सामंथा के हेयरस्टाइल
Image credits: Instagram
Hindi
करें ब्रेड हेयर स्टाइल
आजकल इस तरह के टाइट ब्रड स्टाइल बहुत ट्रेंड में है, इस तरह के हेयरस्टाइल को आप इंडियन और वेस्टर्न सभी तरह के आउटफिट के साथ कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीक बन
साड़ी हो या सूट या पिर गाउन इस तरह स्लीक बन बेहद ज्यादा ट्रेंड में है। आप बी साड़ी, सूट या वेस्टर्न पहन रही हैं, तो सामंथा की तरह स्लीक बन जरूर ट्राई करें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीक पोनीटेल
स्लीक बन ही नहीं आजकल सेलेब्स के बीच स्लीक पोनीटेल भी बहुत ट्रेंड में है। ये बनाने में भी आसान है और आउटफिट को एक क्लासी और स्टाइलिश लुक देती है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लावर बन
बन के साथ फ्लावर लगाने का ट्रेंड भी आजकल ब्राइड और एथनिक वियर के साथ बढ़ गया है। इस तरह के क्लासी और शटल आउटफिट के साथ आप ऐसे बन में रेड या व्हाइट रोज़ लगा सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मेसी बन
लॉन्ग हेयर हो या फिर बॉब कट ऐसे मेसी बन को आप किसी भी आउटफिट के साथ करें और एक खूबसूरत लुक क्रिएट करें।