Hindi

स्कूल फ्रेंडली हेयरस्टाइल, 5+ बेबी गर्ल पर लगेंगी क्यूट

Hindi

बेबी गर्ल के लिए 5 हेयरस्टाइल आइडियाज

अगर आपकी बेबी गर्ल की उम्र 5 साल या उससे ज्यादा है और आप चाहती हैं कि उसकी हेयरस्टाइल स्कूल-फ्रेंडली होने के साथ-साथ क्यूट भी लगे, तो ये 5 हेयरस्टाइल आइडियाज आपके लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: social media
Hindi

टू साइड क्राउन ब्रेड हेयरस्टाइल

दो साइड ब्रेडेड बनाकर इस तरह की क्राउन रिबिन हेयरस्टाइल बनाएं। ये स्कूल के लिए सबसे सेफ और कंफर्टेबल हेयरस्टाइल मानी जाती है। यह बालों को चेहरे से दूर रखती है दिनभर टिकी रहती है।

Image credits: social media
Hindi

हाफ अप रिबिन हेयरस्टाइल

कलरफुल रबर बैंड या सिंपल रिबन लगाकर आप बेटी की ऐसी हाफ अप रिबिन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। यह हेयरस्टाइल शॉर्ट और मीडियम दोनों लेंथ के बालों पर अच्छी लगती है।

Image credits: social media
Hindi

हाफ पोनी ओपन हेयरस्टाइल

जिन बच्चियों को ओपन बाल पसंद होते हैं, उनके लिए हाफ पोनीटेल एक अच्छा ऑप्शन है। ऊपर के बाल बांध देने से आंखों में बाल नहीं आते और नीचे के बाल खुले रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंगल ब्रेड रिबिन डिसिप्लिन हेयरस्टाइल

स्कूल में सख्त यूनिफॉर्म रूल हैं, तो सिंगल रिबिन ब्रेड बेस्ट ऑप्शन है। यह हेयरस्टाइल साफ-सुथरी दिखती है और बच्ची को ज्यादा क्यूट लुक देगी।

Image credits: social media
Hindi

ट्विस्टेड रिबिन इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल

रिबिन के साथ यह हेयरस्टाइल बहुत सॉफ्ट और स्कूल-फ्रेंडली लगती है। छोटी बच्ची पर इस तरह की ट्विस्टेड रिबिन इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल बहुत ही स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: instagram

पंचायत की रिंकी सी दिखें सरल सुंदर! चुनें Sanvikaa से 6 ब्लाउज लुक

साड़ी दिखेगी सुपरहिट ! पोंगल पर पहनें मालविका मोहनन से ब्लाउज

Ekadashi Born Baby: एकादशी पर जन्मा बच्चा है बेहद खास, रखें ये 30+ नाम

मकर संक्रांति पर येलो सूट पहनते ही निखर उठेगा लुक, सास लेंगी बलाइयां