शहनाज गिल की तरह स्टाइल करें चूड़ी, सखियां बोलेंगी कहां से लिया
Other Lifestyle Dec 27 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
गोल्डन चूड़ी विद मिरर कंगन
पिंक कलर के सूट के साथ शहनाज गिल ने गोल्डन चूडियों का सेट पहना है। बीच में मिरर वर्क कंगन लगाया है। उनका यह सेट काफी प्यारा है। 200 रुपए में इस तरह के चूड़ी सेट ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन-पर्ल कंगन विद मल्टी कलर मेटल चूड़ी
शहनाज ने अपने सूट लुक को पूरा करने के लिए मल्टी कलर की मेटल चूड़ी पहनी है। इसके साथ कुंन-पर्ल कंगन को आगे पीछे जोड़ा है। सूट या साड़ी के साथ इस तरह से चूड़ी सेट तैयार कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लू एंड गोल्डन चूड़ी सेट
ब्लू कलर के शरारा सेट के साथ ने शहनाज ने बहुत प्यारा चूड़ी सेट जोड़ा है। ब्लू कलर की ग्लास चूड़ियों में गोल्डन टच दिया है। गॉर्जियस लुक के लिए आप भी इस तरह का सेट रखें।
Image credits: instagram
Hindi
एडी व्हाइट चूड़ी
व्हाइट लुक को पूरा करने के लिए शहनाज ने एडी जड़े व्हाइट चूड़ी को हाथों पर सजाया है। आप इस तरह का सेट 300 रुपए के अंदर तैयार कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मेटल-वेलवेट और मिरर चूड़ी सेट
कांजीवरम साड़ी के लुक को पूरा करने के लिए शहनाज ने खूबसूरत मैचिंग चूड़ी सेट तैयार किया है। जिसमें मेटल, वेलवेट और मिरर वर्क चूड़ियों को जोड़ा है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन बैंगल्स
वेस्टर्न लुक भी बैंगल्स के बिना अधूरा लगता है। शहनाज ने यहां पर गोल्डन कलर के बैंगल्स दोनों हाथों में सजाया है। जो एस्थेटिक लग रहा है।