45+ में लगेंगी हुस्न की रानी ! श्वेता तिवारी से Blouse पहन दिखाएं जलवे
Other Lifestyle Jan 11 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
श्वेता तिवारी ब्लाउज डिजाइन
श्वेता तिवारी 44 की उम्र में बेटी पलक से ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। उनकी हर अदा पर फैंस जान लुटाते हैं। ऐसे में हम एक्ट्रेस का ब्लाउज कलेक्शन लाये हैं। जिसे पहनकर आप अप्सरा लगेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप नेक ब्लाउज डिजाइन
ब्लैक सीक्वेन साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए श्वेता तिवारी ने स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहना है। साथ में पतला सा पर्ल नेकलेस और न्यूड मेकअप प्यारा लग रहा है। आप भी इसे चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram @ShwetaTiwari
Hindi
डोरी ब्लाउज डिजाइन
महफिल में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए आप श्वेता तिवारी सा डोरी ब्लाउज चुनें। आप भी स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ट्रिपल डोर ब्लाउज सिलवा सकती है। ये बहुत सेसी लगते हैं।
Image credits: Shweta Tiwari instagram
Hindi
फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन
श्वेता तिवारी सा फुल स्लीव ब्लैक ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। इसे आप लहंगा-साड़ी वियर खर्चा बचा सकती है। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज 500-1000 रु की रेंज में मिल जायेंगे।
Image credits: Instagram @ShwetaTiwari
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो श्वेता तिवारी सा वी नेक ब्लाउज जरूर चुनें। यहां सारा फोकस नेकलाइन पर पर होता है। आप नेक एडजेस्ट भी कर सकता है। ये ब्लाउज प्लेन साड़ी में जान डाल देते हैं।
Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi
कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन
2025 में कंट्रास्ट लुक का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। आप भी मैचिंग से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो श्वेता का ये लुक चुनें। एक्ट्रेस ने पर्पल साड़ी हैवी ऑरेंज ब्लाउज संग टीमअप की।
Image credits: Instagram- shweta.tiwari
Hindi
मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन
सितारा वर्क पर श्वेता तिवारी का मल्टीकलर ब्लाउज महिलाओं के वॉर्डरोब की शान बढ़ा देगा। एक्ट्रेस ने प्लेन बॉर्डर साड़ी संग स्टाइल कर लुक मेंटेन किया है। आप साटन साड़ी संग इसे पहनें।