टॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली सिमरन बग्गा 4 अप्रैल को अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके फैंस उन्हों बधाई दे रहे हैं।
सिमरन बग्गा ना सिर्फ बेहतरीन अदाकारा हैं, बल्कि डांसर, सिंगर और निर्माता भी हैं। वो तमिल, हिंदू, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में दिखाई दी हैं।
साउथ एक्ट्रेस साड़ी में काफी सुंदर लगती हैं। रेड कलर की साड़ी में वो ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं।
सिमरन बग्गा ग्रे ब्राउन कॉटन की साड़ी में एलिगेंट लुक दे रही हैं। आप इस तरह की साड़ी को समर में रिक्रिएट कर सकती हैं।
पिंक कलर की प्लेन कॉटन सिल्क साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने प्रिटेंड ब्लाउज पहना है। सिंपल और सोबर लुक के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है।
किसी एक्ट्रेस के पास कांजीवरम साड़ी ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। कांजीवरम साड़ी पहनने के बाद पर्सनालिटी में एक अलग ही निखार आ जाता है।
पिक कलर के शिफॉन साड़ी पर चौड़ा बॉर्डर बना है जो इसके लुक को खूबसूरत बना रहा है। सिमरन ने इसे जिस तरह से ड्रैप किया हो वो कमाल का है।
ब्राउन कलर के नेट की साड़ी में सिमरन अच्छी लग रही हैं। नो मेकअप लुक और स्ट्रेट हेयर के साथ उन्होंने लुक को पूरा किया है।
गोल्डन और पर्पल मिक्स कांजीवरम साड़ी में एक्ट्रेस सुकून से बैठी हीं हैं। आप उनके इस साड़ी को अपने या मम्मी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
शुभमन गिल की बहन से सीखें कैसे Crop Top में फ्लॉन्ट करना है फिगर
लटकन चोली और घरचोला साड़ी, 38 की दीपिका या 24 की शनाया, कौन सुंदर छे?
1k में मन जाएगी ईदी, चांद का दीदार करने के लिए खरीदें 7 शरारा-कमीज
रत्तीभर भी नहीं लगेगी गर्मी, समर में वियर करें ये साड़ी कलर