लोहड़ी के मौके पर अगर आप एकदम ग्लिटरी लुक चाहती हैं, तो श्रद्धा आर्या की तरह गोल्डन कलर का टिशू का सूट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में रेड या मैरून चुन्नी पहनें।
लोहड़ी के मौके पर यंग गर्ल्स इस तरीके का इंडो वेस्टर्न सूट भी पहन सकती हैं। जैसे श्रद्धा आर्या ने पैंट और क्रॉप टॉप के साथ एक लॉन्ग श्रग स्टाइल जैकेट पहना है।
श्रद्धा के इस लुक को भी आप कॉपी कर सकती हैं, जिसमें उन्होंने बॉटल ग्रीन कलर का बॉडी फिटेड टाइट कुर्ता और शरारा कैरी किया है। इसके साथ नेट की हैवी कटवर्क चुन्नी पहनी है।
लोहड़ी के मौके पर अगर आप सिंपल सूट पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का प्लेन बूटियों वाला स्लीवलेस पीच कलर का लॉन्ग कुर्ता पैंट के साथ पहन सकती है और उसके साथ कट वर्क चुन्नी पहनें।
इस तरीके का हैवी जरदोजी वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स कुर्ता आप गुलाबी रंग की चुन्नी और पैंट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बालों में जूड़ा बनाकर बड़े-बड़े झुमके पहने।
श्रद्धा आर्या के इस लुक को भी आप लोहड़ी पर कॉपी कर सकती हैं। जिसमें वह फ्लोरल प्रिंट आलिया कट सूट पहनी नजर आ रही है, जिसके ऊपर बहुत खूबसूरत सी लखनवी वर्क लेस लगी है।
लोहड़ी पर श्रद्धा की तरह सिल्वर कलर का हैवी वर्क किया हुआ टाइट कुर्ता पहने और इसके साथ लेयर वाला शरारा कैरी करके एकदम पंजाबन लुक पाएं।
लोहड़ी पर एकदम डिफरेंट लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके का पेप्लम स्टाइल कुर्ता पहन सकती है और उसके साथ कलियों वाला गरारा पहनें। गले में एक हैवी चोकर सेट डालें और एकदम धांसू लुक पाएं।
शादी के बाद पहली लोहड़ी बहुत खास होती है। नई नवेली दुल्हन अगर कुछ चटक मटक पहनना चाहती हैं तो श्रद्धा आर्या की तरह ऐसा व्हाइट हैवी कुर्ता और सलवार लाल चुन्नी के साथ पहन सकती हैं।