अदिति राव हैदरी का ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिटेड सूट लोहड़ी के ओकेजन के लिए परफेक्ट है। लॉन्ग घेरेदार सूट के साथ प्लाजो पैंट में आप फेस्टिवल में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लग सकती हैं।
हिना खान का यह आलिया कट सूट डिजाइन भी लोहड़ी के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकात है। पिंक कलर के जरी वर्क वाले सूट के साथ एक्ट्रेस ने सिंपल सलवार को पेयर किया है।
हैवी कढ़ाई वाले इस शरारा सेट में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही हैं। आप इस लोहड़ी को इस लुक को भी कॉपी कर सकती है। इस तरह का सूट आपको 2 हजार के रेंज में मिल जाएंगी।
अगर आपको वेलवेट फैब्रिक से प्यार है तो फिर इस तरह का सूट आप लोहड़ी में रिक्रिएट कर सकती है। इसके ऊपर आपको स्वेटर या जैकेट पहनने की भी जरूरत नहीं होगी।
अगर आप लोहड़ी में कुछ अलग पहनना चाहती है तो नीतू कपूर के पिंक कलर का धोती सलवार सूट से आइडिया ले सकती हैं। सूट पर सिल्वर जरी का प्यारा वर्क किया गया है।
लोहड़ी में आप टिपिकल पंजाबी लुक चाहती हैं तो शॉर्ट कुर्ता के साथ पटियाला सलवार चुनें। पटियाला सूट सेट खरीदने की बजाय सिलवाएं तो ज्यादा परफेक्ट फिटिंग आएगी।
ईशा की तरह आप बनारसी सूट पहनकर इस लोहड़ी पर इठला सकती हैं। इस तरह का सूट आपके लिए हर ओकेजन पर फिट बैठेगा।
शमिता शेट्टी का यह शरारा सेट काफी प्यारा है। आप इस लोहड़ी पर एक्ट्रेस के इस लुक को भी रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इस डिजाइन के साथ आपको जैकेट कैरी करना पड़ सकता है।
अगर आप लोहड़ी में सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो फिर कढ़ाई वर्क वाला इस तरह का सूट चुन सकती है। सूट की खूबसूरती को इस तरह का दुपट्टा लेकर बढ़ा सकती हैं।
आप लोहड़ी में इस तरह का सूट भी रिक्रिएट कर सकती है। सूट के साथ बेल्ट जोड़कर और सलवार को थोड़ा हैवी लुक देकर महफिल को अपना दीवाना बना सकती हैं।