अगर आप अपने वार्डरोब में कोई सेक्सी सा ब्लाउज रखना चाहती हैं, तो इस तरीके का डिटेल वर्क किया हुआ ब्रालेट ब्लाउज रख सकती हैं। जो हॉल्टर नेक है और इसके लिए दो डोरियां दी हुई है।
इन दिनों क्रॉप टॉप और स्पोर्टी लुक ब्लाउज काफी चलन में है। जैसे इस व्हाइट और ग्रे साड़ी पर बिपाशा बसु ने व्हाइट कलर का स्पोर्ट्स ब्रा स्टाइल ब्लाउज कैरी किया है।
हर महिला के वार्डरोब में काले रंग का डीप नेक थ्री फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज जरूर होना चाहिए। यह प्लेन साड़ी से लेकर कंट्रास्ट साड़ी पर भी खूब जचता है।
सर्दी के दिनों में एक वेलवेट ब्लाउज हर महिला के पास जरूर होना चाहिए। इसे आप कोई कंट्रास्ट शेड में ले सकते हैं। इसे स्लीवलेस या फुल स्लीव्स अपने स्टाइल के अनुसार बनवा सकते हैं।
वाला ब्लाउज बहुत ही सिजलिंग लुक आपको दे सकता है। इस पर नेक पर थोड़ा सा डिटेल वर्क भी किया हुआ है।
किसी भी साड़ी या लहंगे पर आप इस तरीके का लॉन्ग वेलवेट ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसके पीछे ट्रांसपेरेंट नेट लगाया हुआ है और बॉर्डर पर जरदोजी वर्क किया है।
बंगाली बाला बिपाशा बसु की तरह अगर आप बंगाली साड़ी पहन रही हैं, तो आप उसके साथ लाल और गोल्डन ब्रोकेड का पफ स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं।