Hindi

ब्रालेट से वेलवेट तक हर महिला के पास होने चाहिए बिपाशा की तरह 8 ब्लाउज

Hindi

डिटेल्ड ब्रालेट ब्लाउज

अगर आप अपने वार्डरोब में कोई सेक्सी सा ब्लाउज रखना चाहती हैं, तो इस तरीके का डिटेल वर्क किया हुआ ब्रालेट ब्लाउज रख सकती हैं। जो हॉल्टर नेक है और इसके लिए दो डोरियां दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्पोर्टी लुक ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों क्रॉप टॉप और स्पोर्टी लुक ब्लाउज काफी चलन में है। जैसे इस व्हाइट और ग्रे साड़ी पर बिपाशा बसु ने व्हाइट कलर का स्पोर्ट्स ब्रा स्टाइल ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

थ्री फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज

हर महिला के वार्डरोब में काले रंग का डीप नेक थ्री फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज जरूर होना चाहिए। यह प्लेन साड़ी से लेकर कंट्रास्ट साड़ी पर भी खूब जचता है।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट ब्लाउज

सर्दी के दिनों में एक वेलवेट ब्लाउज हर महिला के पास जरूर होना चाहिए। इसे आप कोई कंट्रास्ट शेड में ले सकते हैं। इसे स्लीवलेस या फुल स्लीव्स अपने स्टाइल के अनुसार बनवा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट नॉट ब्लाउज डिजाइन

वाला ब्लाउज बहुत ही सिजलिंग लुक आपको दे सकता है। इस पर नेक पर थोड़ा सा डिटेल वर्क भी किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग बैक ट्रांसपेरेंट ब्लाउज

किसी भी साड़ी या लहंगे पर आप इस तरीके का लॉन्ग वेलवेट ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसके पीछे ट्रांसपेरेंट नेट लगाया हुआ है और बॉर्डर पर जरदोजी वर्क किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बंगाली साड़ी पर पहनें ऐसा ब्लाउज

बंगाली बाला बिपाशा बसु की तरह अगर आप बंगाली साड़ी पहन रही हैं, तो आप उसके साथ लाल और गोल्डन ब्रोकेड का पफ स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

साड़ी के साथ इन 8 तरीके से स्टाइल करें श्रग, पति भी देंगे Compliment

विंटर में चाहिए सेक्सी और स्मार्ट लुक तो पहने हिना खान की तरह 8 जैकेट

Winter के लिए परफेक्ट है, 10 सेलेब्स के ये वेलवेट लुक्स

मुंडे लगेंगे गबरू जवान जब पहनेंगे Diljit Dosanjh जैसी स्टाइलिश पगड़ी