Hindi

विंटर में चाहिए सेक्सी और स्मार्ट लुक तो पहने हिना खान की तरह 8 जैकेट

Hindi

हिना खान का विंटर लुक

हिना खान अपने हर लुक में कमाल लगती हैं। जैसे इस ब्लू डेनिम के साथ उन्होंने ब्राउन बूट्स, ओवर साइज पिंक स्वेटशर्ट पहनी है और इसे ग्रे टोपी के साथ पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल कलर जैकेट

अगर विंटर्स में आपको पफर जैकेट पहनना पसंद है, तो आप हिना खान की तरह ब्लैक और ब्लू में शेडेड पफर जैकेट पहन सकती हैं। इसके साथ येलो कलर की क्यूट सी टोपी जरूर लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

चैक्स ओवरकोट करें ट्राई

विंटर्स में ओवरकोट का फैशन बहुत धांसू लगता है। ऐसे में आप चैक्स में ओवरकोट पहन सकते हैं। इसके साथ व्हाइट टोपी और व्हाइट मफलर लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लाल रंग में लगेंगी कमाल

हिना खान के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती है, जिसमें वह रेड हाई नेक लॉन्ग टॉप पहनी है और उसके ऊपर रेड कलर का ही ओवरकोट पहना है। साथ ही ब्लू कलर का डेनिम कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ स्वेटर करें ट्राई

अगर आप हल्की-फुल्की ठंड में कहीं जा रहे हैं, तो इस तरह से व्हाइट शर्ट के ऊपर ग्रीन कलर का ओवर साइज हाफ स्वेटर कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉम्बर जैकेट के साथ लगाएं हैडबैंड

अगर आपको टोपी लगाना पसंद नहीं है, तो आप इस तरह से हैडबैंड भी लगा सकते हैं और इसके साथ पिंक कलर की हैवी बॉम्बर जैकेट और लेदर या पीयू के टाइट्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट पर हाथ आजमाएं

सर्दियों के दिनों में वेलवेट के फैब्रिक भी काफी वॉर्म और स्टाइलिश लगते हैं। ऐसे में आप मैरून कलर की वेलवेट की शॉल इस तरीके के मेहरून कार्डिगन पर पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram

Winter के लिए परफेक्ट है, 10 सेलेब्स के ये वेलवेट लुक्स

मुंडे लगेंगे गबरू जवान जब पहनेंगे Diljit Dosanjh जैसी स्टाइलिश पगड़ी

लगेंगी पटाखा, जब पहली लोहड़ी पर पहनेंगी Rakul Preet जैसे 8 सूट

Deepika Padukone Bday: Bossy Look के लिए पहनें एक्ट्रेस के 10 पैंटसूट