आलिया भट्ट वेलवेट सूट में काफी प्यारी लग रही हैं। सर्दी के मौसम में आप इस तरह का सूट इनर के साथ पहनकर घूम सकती हैं। आप गले में स्टोल लेकर ओपन एरिया को कवर कर सकती हैं।
स्काई कलर के को-ऑर्ड ड्रेस में दीपिका एक अलग लुक दे रही हैं। वेलवेट फैब्रिक से बने इस ड्रेस के नीचे गोल्डन कलर का लटकन दिया गया है। जो इसे और यूनिक बना रहा है।
ऑफ व्हाइट वेलवेट सूट के साथ तृप्ति डिमरी ने पर्पल कलर का वेलवेट दुपट्टा जोड़ा है। उनका पूरा लुक काफी प्यारा है। विंटर में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
पर्पल कलर के वेलवेट सूट में दिव्या काफी प्यारी लग रही हैं। काफ्तान स्टाइल स्लीव्स की जगह आप फुल स्लीव्स वाला सेट लेकर सर्दी में स्टाइलिश लग सकती है।
ब्लैक कलर की वेलवेट साड़ी में रेखा के हुस्न का जवाब नहीं। खुले बालों में वो एक अलग ही और क्रिएट कर रही हैं। आप फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ वेलवेट साड़ी पहन सकती हैं।
साड़ी के साथ अगर आप स्वेटर या कार्डिगन नहीं जोड़ना चाहती है तो वेलवेट जैकेट या ब्लाउज पहन सकती है। आप माधुरी की तरह वेलवेट जैकेट रिक्रिएट कर सकती हैं।
शिल्पा का यह लुक वेडिंग में शामिल होने के लिए परफेक्ट है। ऑरेंज प्रिटेंड वेलवेट लहंगा के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ट्यूब टॉप और लॉन्ग जैकेट को जोड़ा है। जो काफी प्यारा लग रहा है।
कियारा ब्लैक कलर के वेलवेट लहंगा में सेक्सी लग रही हैं। हालांकि सर्दी के मौसम में इस तरह का लहंगा आपको महंगा पड़ सकता है। इसलिए आप वेलवेट लहंगा के साथ मैचिंग जैकेट जोड़ सकती हैं।
इस तस्वीर में काजोल ने ब्लू और मैरुन कलर का वेलवेट साड़ी पहन रखा है। वेलवेट साड़ी की एक खास बात यह होती है कि इसे कैरी करने के साथ-साथ पहनना भी आसान होता है।
विंटर में आप इस तरह का लहंगा भी रिक्रिएट कर सकती हैं। वेलवेट लहंगा का फिनिशिंग बहुत अच्छा होता है। हालांकि इसके लिए आपको थोड़े पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं।