सर्दी के दिनों में वेलवेट सूट बहुत स्टनिंग लगते हैं और बॉडी को वॉर्म भी रखते हैं। ऐसे में आप ब्लैक कलर का वेलवेट सूट पहन सकती हैं। उसके साथ कंट्रास्ट में नेट की ग्रीन चुन्नी डालें।
अगर आप लोहड़ी के मौके पर पटियाला सूट नहीं पहनना चाहती हैं, तो लाइट पर्पल कलर में इस तरीके का हैवी वर्क किया हुआ अनारकली कुर्ता भी पहन सकती हैं।
पहली लोहड़ी आप लाइट वर्क किया हुआ गुलाबी रंग का लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ एकदम सटल मेकअप करें और ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को कंप्लीट करें।
लोहड़ी पर ट्रेडिशनल रंग पहनने की जगह आप ऑफ व्हाइट अनारकली सूट कैरी कर सकती हैं। जिसपर गोटा पट्टी का वर्क किया हुआ है। इसके साथ लखनवी कढ़ाई की हुई चुन्नी कैरी करें।
रकुल प्रीत सिंह के इस लुक को भी आप अपनी पहली लोहड़ी पर रीक्रिएट कर सकती हैं। जिसमें वह पीले रंग का फ्लेयर वाला शरारा पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ केवल इयररिंग्स पहनें।
आप कुछ इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का हैवी वर्क किया हुआ प्लाजो और उसके ऊपर शॉर्ट कुर्ता कैरी कर सकती हैं। इसके साथ केवल झुमके पहने और अपने बालों को ओपन रखें।
लोहड़ी के मौके पर वही बोरिंग सूट साड़ी पहनने की जगह अगर आप कुछ इंटरेस्टिंग कैरी करना चाहती हैं, तो रकुल प्रीत की तरह इस तरीके का प्लाजो क्रॉप, टॉप और श्रग पहन सकती हैं।