Hindi

लगेंगी पटाखा, जब पहली लोहड़ी पर पहनेंगी Rakul Preet जैसे 8 सूट

Hindi

वेलवेट सूट करें कैरी

सर्दी के दिनों में वेलवेट सूट बहुत स्टनिंग लगते हैं और बॉडी को वॉर्म भी रखते हैं। ऐसे में आप ब्लैक कलर का वेलवेट सूट पहन सकती हैं। उसके साथ कंट्रास्ट में नेट की ग्रीन चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली सूट पर हाथ आजमाएं

अगर आप लोहड़ी के मौके पर पटियाला सूट नहीं पहनना चाहती हैं, तो लाइट पर्पल कलर में इस तरीके का हैवी वर्क किया हुआ अनारकली कुर्ता भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सूट की जगह पहने लहंगा

पहली लोहड़ी आप लाइट वर्क किया हुआ गुलाबी रंग का लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ एकदम सटल मेकअप करें और ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लोहड़ी पर ट्राई करें रॉयल लुक

लोहड़ी पर ट्रेडिशनल रंग पहनने की जगह आप ऑफ व्हाइट अनारकली सूट कैरी कर सकती हैं। जिसपर गोटा पट्टी का वर्क किया हुआ है। इसके साथ लखनवी कढ़ाई की हुई चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पंजाबी लुक के लिए ट्राई करें पीला शरारा कुर्ता

रकुल प्रीत सिंह के इस लुक को भी आप अपनी पहली लोहड़ी पर रीक्रिएट कर सकती हैं। जिसमें वह पीले रंग का फ्लेयर वाला शरारा पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ केवल इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न सूट करें ट्राई

आप कुछ इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का हैवी वर्क किया हुआ प्लाजो और उसके ऊपर शॉर्ट कुर्ता कैरी कर सकती हैं। इसके साथ केवल झुमके पहने और अपने बालों को ओपन रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लाजो विद श्रग करें स्टाइल

लोहड़ी के मौके पर वही बोरिंग सूट साड़ी पहनने की जगह अगर आप कुछ इंटरेस्टिंग कैरी करना चाहती हैं, तो रकुल प्रीत की तरह इस तरीके का प्लाजो क्रॉप, टॉप और श्रग पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

Deepika Padukone Bday: Bossy Look के लिए पहनें एक्ट्रेस के 10 पैंटसूट

लंबी लड़कियों के लिए Wow लुक बन सकता है दीपिका पादुकोण जैसी 10 साड़ी

आपके होठों को काला कर सकती हैं ये 7 हैबिट्स, आज ही करें बदलाव

Heavy Breast के लिए बेस्ट हैं Anveshi Jain के ये टॉप, ऑनलाइन उपलब्ध