Hindi

साड़ी के साथ इन 8 तरीके से स्टाइल करें श्रग, पति भी देंगे Compliment

Hindi

फुल स्लीव्स श्रग

आप हैवी फैब्रिक का ब्लाउज कैरी कर रहे हैं, तो उसके साथ प्लेन साड़ी पहने और ब्लाउज के फैब्रिक का ही फुल स्लीव्स लॉन्ग श्रग बनाएं। यह स्टाइलिश लगने के साथ-साथ आपको वॉर्म भी रखता है।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकेट स्टाइल श्रग

टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान के इस लुक से आप आइडिया ले सकते हैं, जिसमें वह सिंपल सी साड़ी के साथ एक जैकेट स्टाइल ट्रांसपेरेंट श्रग पहनी नजर आ रही है। यह काफी स्टनिंग लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

लहरिया श्रग

किसी भी प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी पर एकदम ट्रेडिशनल और क्लासी लुक के लिए आप राजस्थानी प्रिंट लहरिया का एक श्रग बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कोट स्टाइल श्रग

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के इस लुक को आप कॉपी कर सकती हैं, जिसमें वह बेज कलर की प्लीटेड साड़ी पहनी है और उसके साथ सेम कलर का जैकेट स्टाइल श्रग पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट श्रग

अगर आप साड़ी पर स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो प्लेन ब्लैक साड़ी के ऊपर इस तरीके का मल्टी कलर शॉर्ट श्रग भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वन साइड श्रग

साड़ी पर एक साइड पल्ला लेकर दूसरे साइड अगर आप ठंड से बचना चाहते हैं, तो इस तरीके से एक शोल्डर पर श्रग स्टाइल पैच वर्क की हुई चुन्नी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग श्रग

नोरा फतेही के इस लुक से आप आइडिया ले सकते हैं, जिसमें वह साड़ी के साथ उसी से मैच करते हुए फैब्रिक का एक लॉन्ग श्रग पहनी नजर आ रही हैं। यह एकदम वेल की तरह लुक दे रहा है।

Image Credits: Instagram