Hindi

टीवी की सीता का 10 एथनिक लुक्स है जबरदस्त

Hindi

रामायण में नजर आए थे कपल

‘रामायण’ सीरियल में राम और सीता बने गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी असल जिंदगी में भी पति-पत्नी हैं। दोनों के किरदार को खूब पसंद किया गया  था।

Image credits: Instagram
Hindi

काफी स्टाइलिश हैं रील की सीता

रील की सीता का रोल निभाने वाली देबिना रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं। इंडियन आउटफिट में तो काफी प्यारी लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एथनिक ड्रेस में लगती हैं बहुत सुंदर

दो बच्ची की मां देबिना एथनिक आउटफिट में कमाल की लगती हैं। क्रश्ड सूट में जिस तरह से उन्होंने खुद को स्टाइल किया है वो काबिल-ए-तारीफ है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर साड़ी में देबिना

मल्टीकलर साड़ी में देबिना काफी अच्छी लग रही है। बालों में गजरा और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वो अपना पल्लू लहराती दिख रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा पर शॉर्ट कुर्ता

देबिना ब्लू कलर के शरारा के साथ लेयर वाला शॉर्ट राउंड कुर्ता जोड़ा है। पिंक और ब्लू दुपट्टा के साथ वो स्माइल करती दिख रही हैं। इस तरह का लुक आप वेडिंग के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन लहंगा

ग्रीन लहंगा पर ढेर सारा सिल्वर सीक्वेंस और जरी वर्क किया गया है। दोस्त की शादी में अगर जाना है तो देबिना की तरह लहंगा चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी में देबिना की सादगी झलक रही है। गले में सिंपल नेकलेस और ईयरिंग्स से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल साड़ी

रफल साड़ी में देबिना बहुत ही खास लग रही है। डीप नेकलाइन में वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

देबिना व्हाइट कलर की रेडी टू वियर साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज को जोड़ा है। अगर आपको साड़ी पहनने नहीं आती है तो रेडी टू वियर साड़ी का ऑप्शन देख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू शिफॉन में देबिना का स्टाइल

ब्लू कलर की साड़ी पर पिंक कलर का प्रिंट किया गया है। सिंपल सी साड़ी में देबिना ने चश्मा लगाकर एक अलग ही विटेंज लुक को क्रिएट किया है। 

Image credits: Instagram

काजोल के 10 साड़ी कलेक्शन में बेस्ट हैं ये 5 सीक्वेंस डिजाइन

ब्रालेट से वेलवेट तक हर महिला के पास होने चाहिए बिपाशा की तरह 8 ब्लाउज

साड़ी के साथ इन 8 तरीके से स्टाइल करें श्रग, पति भी देंगे Compliment

विंटर में चाहिए सेक्सी और स्मार्ट लुक तो पहने हिना खान की तरह 8 जैकेट