Hindi

समर का मजा कहीं हो ना जाए किरकिरा, केमिकल से पके तरबूज को ऐसे जांचे

Hindi

गर्मी में तरबूज बुझती है प्यास

तरबूज में पानी की अच्छी- खासी मात्रा मौजूद होती है, जिसे खाने से बॉडी हाइड्रेट रहती है। साथ ही और भी कई फायदे होते हैं, जिस वजह से इस मौसम में इसकी मांग बढ़ जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

तरबूज बेचने के लिए सेहत से खिलवाड़

तरबूज के व्यापारी कई बार लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हैं। इसे लाल और पका दिखाने के लिए इंजेक्शन या केमिकल का इस्तेमाल करते हैं। जिससे यह फ्रेश और ताजा भी दिखता है।

Image credits: our own
Hindi

पेट के लिए घातक

तरबूज को ज्यादा लाल और रसीला दिखाने के लिए उसमें रंग का इंजेक्शन लगाया जाता है। कई बार तेजी से पकाने के लिए ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन भी लगाया जाता है। जो पेट के लिए घातक होता है।

Image credits: our own
Hindi

पेट के लिए घातक

तरबूज को ज्यादा लाल और रसीला दिखाने के लिए उसमें रंग का इंजेक्शन लगाया जाता है। कई बार तेजी से पकाने के लिए ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन भी लगाया जाता है। जो पेट के लिए घातक होता है।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे असली नकली का करें पहचान

तरबूज को पहले दो भागों में काट लें और इसके बीच वाले हिस्से पर रुई बॉल लेकर थोड़ी देर तक रगड़े। अगर वो लाल हो जाए तो समझ जाए कि तरबूज में केमिकल का प्रयोग किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

तरबूज का पानी टेस्ट

दूसरे ट्रिक में आप तरबूज के एक टुकड़े को पानी में डालकर कुछ देर छोड़ दें। अगर पानी का रंग बदल जाए तो समझ जाए कि इसमें केमिल का उपयोग किया गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

हल्का तरबूज ना खरीदें

अगर तरबूज वजन में हल्का है तो इसे भी ना खरीदें। क्योंकि हल्का तरबूज हमेशा इंजेक्शन से तैयार किया होता है। नेचुरल तरबूज हमेशा वजन में भारी होते हैं।

Image Credits: our own