पृथ्वी शॉ की GF निधि लगती हैं कयाम, देखें 8 क्लासिक एथनिक लुक्स
Other Lifestyle May 08 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
कौन हैं निधि तपाड़िया
निधि तपाड़िया क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को डेट कर रही हैं। जिसके चर्चे हर तरफ हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो वो एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्हें पंजाबी सॉन्ग में देखा गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
बेहद खूबसूरत हैं निधि
13 सितंबर 1997 में जन्मी निधि तपाड़िया बहुत ही खूबसूरत है। एथनिक ड्रेस में वो कयामत ढाहती हैं। आइए दिखाते हैं क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड के साड़ी और लहंगा डिजाइन।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक साड़ी में निधि लगी गुलाबी परी
पिंक शिफॉन की साड़ी में निधि तपाड़िया गुलाबी परी लग रही हैं। कानों में मैचिंग ईयरिंग्स और खुले बाल में वो दिल को चुरा रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड साड़ी में हॉट लग रही निधि
रेड कलर की नेट की साड़ी के साथ निधि ने ग्लॉसी मेकअप किया है और रेड लिपस्टिक लगाया है। लाइट कर्ल हेयर के साथ उन्होंने अपने हॉटी लुक को पूरा किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो साटन लहंगा विद ब्लू चोली
सिंपल लुक के लिए आप निधि के इस लहंगा को कॉपी कर सकती हैं। येलो साटन लहंगा के साथ उन्होंने ब्लू ब्लाउज और भगवा लेस वर्क वाला दुपट्टा लिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन कॉटन साड़ी
ग्रीन कलर के कॉटन की साड़ी में निधि मराठी मुलगी लग रही हैं। मिनिमल मेकअप और नथ के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी वर्क लहंगा
सिल्वर रंग का यह लहंगा पहनने के बाद एक अच्छा लुक क्रिएट करता है। इस तरह के लहंगे की सबसे खास बात यह होती है कि यह काफी कम कीमत में मिल जाती है।