Hindi

Met Gala का बुरा हाल, इन कपड़ों में आए 10 सेलेब्स आंखें करनी पड़ी बंद!

Hindi

नंबर-1

अमेरिकन सिंगर और रैपर डोजा कैट मेट गाला इवेंट में व्हाइट कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी नजर आईं, जो पूरी ट्रांसपेरेंट और गीली थी। इसमें उनके बॉडी पार्ट्स तक नजर आ रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

नंबर-2

मेट गला 2024 में Cole Escola महाशय तो लेडीज की तरह व्हाइट कलर की लॉन्ग स्कर्ट ब्लेजर और ऊपर से चुन्नी पहने नजर आए और सबसे अनोखा इनका कुत्ते वाला बैग है।

Image credits: social media
Hindi

नंबर-3

अमेरिकन थिएटर प्रोड्यूसर जॉर्डन रॉथ तो मेट गाला में ऊपर से लेकर नीचे तक फूलों से बनी हुई ड्रेस पहने नजर आए और उसके साथ पिंक कलर के ग्लव्स भी पहनें।

Image credits: social media
Hindi

नंबर-4

ब्रिटिश सिंगर रीटा ओरा सेमी न्यूड कॉस्ट्यूम पहने नजर आईं। उन्होंने स्किन कलर का बॉडी सूट पहना, जो पूरा ट्रांसपेरेंट दिख रहा है और उसके ऊपर चमकीली स्ट्रिप्स वाली ड्रेस पहनी।

Image credits: social media
Hindi

नंबर-5

मैट गाला 2024 में एक्ट्रेस टेलर रसेल कुछ अजीब सी ड्रेस में दिखीं, जो एकदम मोम की तरह लग रही है। इसमें थोड़ी सी पत्तियों की डिजाइन और नीचे सफेद कलर की स्कर्ट पहनी है।

Image credits: social media
Hindi

नंबर-6

अमेरिकी एक्ट्रेस डेमी मूर दिल नुमा ड्रेस पहनी नजर आईं। जिसमें ढेर सारे तीर लगे हुए है। ब्लैक कलर की ड्रेस पर फ्लोरल प्रिंट डिजाइन दिया है।

Image credits: social media
Hindi

नंबर-7

ग्वेंडोलिन क्रिस्टी की ड्रेस से ज्यादा उनके बालों ने अटेंशन हासिल की। उनके बाल कुछ ऐसे लग रहे हैं जैसे प्रियंका चोपड़ा ने कुछ साल मैट गाला में ट्राई किए थे।

Image credits: social media
Hindi

नंबर-8

अमेरिकी रैपर और सिंगर लिजो मेट गाला में अजीबो गरीब ड्रेस पहनी नजर आई। ब्राउन कलर की ड्रेस के साथ सिर पर अजीब सा हैट डिजाइन बना हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

नंबर-9

हॉलीवुड स्टार ब्लू कलर की फेदर ड्रेस में दिखीं। इसके साथ उन्होंने अपने सिर पर कुछ अजीब सी एसेसरीज पहनी, जो एकदम वैंपायर जैसी लग रही है।

Image credits: social media
Hindi

नंबर-10

साउथ अफ्रीका सिंगर टीला तो मिट्टी शरीर पर लपेट कर मैट गाला में आई। दरअसल, उनकी ड्रेस देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने इसे मिट्टी से बनाया है। 

Image credits: social media

Kangana Ranaut की 7 हल्की-फुल्की साड़ियां, चुनाव प्रचार के लिए बेस्ट

लीन-थीन गर्ल पर खूब फबेगा, आलिया भट्ट सी 9 ब्लाउज डिजाइन

मम्मा-बच्चा का दिन होगा स्पेशल, ऐसे सेलिब्रेट करें Mother's day 2024

गर्मी में रंगत नहीं होगी डल, अपने लिए ऐसे चुनें सही सनस्क्रीन