Hindi

लीन-थीन गर्ल पर खूब फबेगा, आलिया भट्ट सी 9 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

रफल स्लीव्स ब्लाउज

आलिया भट्ट मेट गाला 2024 में मिंट ग्रीन साड़ी के साथ सीक्वेंस वर्क से सजे रफल स्लीव्स बो ब्लाउज चुना। ब्रालेट कट ब्लाउज डिजाइन में रेट्रो टच दिया गया था। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्लाउज विद स्क्वायर नेकलाइन डिजाइन

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आलिया भट्ट ने स्लीवलेस स्क्वायर कट नेकलाइन वाले ब्लाउज को पहना है। सिंपल साड़ी में अगर जान डालनी है तो इस स्टाइल को कॉपी करें।

Image credits: Social Media
Hindi

स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

प्लेन शिफॉन की साड़ी के साथ अगर आप सेक्सी सा ब्लाउज पहनना चाहती है। तो आलिया के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्वीट हार्ट नेकलाइन वाले वेलवेट ब्लाउज साड़ी के साथ पेयर किया है।

Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi

राउंड नेकलाइन ब्लाउज

अगर आप साड़ी में सिजलिंग लुक पाना चाहती है तो रणबीर कपूर की बीवी के इस लुक को चुरा सकती हैं। ड्यूल शेड्स साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने राउंड नेकलाइव वाली स्ट्रैप ब्लाउज पहना है।

Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi

ट्यूब टॉप ब्लाउज

ट्यूब टॉप ब्लाउज के साथ आलिया ने लहंगा जोड़ा है। बोल्ड लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज को पहन सकती हैं। हालांकि इसे कैरी करते वक्त थोड़ी सावधानी रखिएगा। 

Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi

हाइनेक ब्लाउज डिजाइन

प्लेन कॉटन साड़ी के साथ आलिया ने फ्लोरल प्रिटेंड हाइनेक ब्लाउज पहना है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज को ट्रेडिशनल लुक दिया गया है। ये भी डिजाइन एवरग्रीन है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट ब्लाउज डिजाइन

वी नेक लाइन वाले इस ब्लाउज को यूनिक बनाने के लिए व्हाइट कलर का चोली से लेकर गले और स्लीव्स तक पैपिन दिया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

आलिया का येलो वी-नेक ब्लाउज डिजाइन साड़ी और लहंगा दोनों पर सुंदर लगेगा। पतली-दुबली और छोटे ब्रेस्ट वाली लड़कियां इसे पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

मम्मा-बच्चा का दिन होगा स्पेशल, ऐसे सेलिब्रेट करें Mother's day 2024

गर्मी में रंगत नहीं होगी डल, अपने लिए ऐसे चुनें सही सनस्क्रीन

हीरे से लदी ज्वेलरी पहन Met Gala पहुंची 'हैदराबाद की रानी' सुधा रेड्डी

फिगर देख BF हो जाएगा लट्टू, टॉल गर्ल पहनें शनाया कपूर सी 8 ड्रेस