Hindi

फिगर देख BF हो जाएगा लट्टू, टॉल गर्ल पहनें शनाया कपूर सी 8 लहंगा-साड़ी

Hindi

फ्लोरल एंब्रॉयडरी लहंगा

डीप नेक ब्लाउज के साथ शनाया ने मल्टीकलर का फ्लोरल एंब्रॉयडरी लहंगा पहना है। वो इस लहंगा में अपनी पतली कमर फ्लॉन्ट कर रही हैं। आप भी शनाया के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

ग्रीन ड्यूल शेड्स साड़ी में शनाया सिजलिंग लुक दे रही हैं। दीदी की शादी में आप इस अवतार में बीएफ का दिल चुरा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक लहंगा

वी नेक में बने ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन बॉर्डर से सजे पिंक लहंगा पहना है। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा लेकर क्यूट लुक दे रही हैं। गले में चोकर इस लहंगे के साथ पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

को-ऑड ड्रेस

शरारा स्टाइल पैंट के साथ शनाया ने ट्यूब टॉप और ऊपर से लॉन्ग जैकेट पहना है। फ्यूजन ड्रेस को आप रिसेप्शन के लिए चन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

भगवा सीक्वेंस लहंगा

शनाया का यह लहंगा लुक कमाल का है। फिश कट लहंगा के साथ उन्होंने बंद नेक चोली पहना है। जिसे नीचे से ब्रा कट दिया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

साइड कट लॉन्ग गाउन

पर्पल कलर के फ्रिंज साइट कट गाउन में शनाया का लुक देखकर कोई भी दीवाना हो जाए। एक्ट्रेस के इस लुक को आप बैचलर पार्टी या कॉकटेल पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वन पीस

समर में अगर आप बीएफ के सामने व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में पहुंच गई तो यकीन मानिए उनकी सांसे थम जाएंगी। आप शनाया के इस ड्रेस को डेट पर जाने के लिए चुरा सकती हैं।

Image credits: Instagram

Sudha Reddy की अलमारी में भरी हीरों की एक से एक जूलरी, डिजाइन भी एंटिक

Slim दिखना है तो पहनें सोना से 7 सूट, फैट फ्री फिगर देख सब होंगे लट्टू

किटी में सहेलियां पूछेंगी डिजाइनर का नं. फ्लॉन्ट तो करें 8 फ्रिल साड़ी

महाराष्ट्र का माउंट एवरेस्ट देखा? ये तीर्थ स्थान है स्वर्ग सा सुंदर