Slim दिखना है तो पहनें सोना से 7 सूट, फैट फ्री फिगर देख सब होंगे लट्टू
Other Lifestyle May 08 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
कलीदार अनारकली सूट
इस तरह का हैवी कलीदार अनारकली सूट आप किसी भी पार्टी के लिए आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। इसे आप हाई हील्स के साथ जरूर पेयर करें। ये आपको काफी विंटेज और रॉयल लुक देगा।
Image credits: Our own
Hindi
हैवी वेलवेट सूट
सोनाक्षी की तरह आप दोस्त की शादी के लिए इस तरह का हैवी वेलवेट सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ बालों में गजरा लगाकर आप लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाकर महफिल में चार चांद लगाएं।
Image credits: Our own
Hindi
गरारा पैटर्न सूट डिजाइन
सिंगल कलर के आउटफिट के साथ आप किसी भी पार्टी में सबसे डिफरेंट लुक पा सकती हैं। आप फैब्रिक लेकर ऐसा गरारा पैटर्न सूट लोकल टेलर से डिजाइन भी करवा सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
मिरर वर्क लॉन्ग सूट
मिरर वर्क लॉन्ग सूट भी चबी गर्ल्स को बहुत अच्छा लुक देगा। मिरर वर्क फिलहाल काफी ज्यादा ट्रेंड में भी चल रहा है और आप इस पैटर्न में शरारा या गरारा चुन सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
कफ्तान सूट डिजाइन
चबी गर्ल्स पर कफ्तान काफी ज्यादा जचता है। अगर आपने कफ्तान अभी तक ट्राई नहीं किया है तो इसे जरूर आजमाएं। ये आपको लूज फिट के साथ ग्लैम लुक देता है।
Image credits: Our own
Hindi
हैवी जरी वर्क फ्लोरलेंथ सूट
जरी सूट का फैब्रिक बेहद सॉफ्ट रखते हुए आप एक्ट्रेस की तरह हैवी सूट बनवा सकती हैं। ये फ्लोरलेंथ सूट आप किसी भी शादी या पार्टी में वियर करके जा सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
स्ट्रैट फिट लॉन्ग सूट
अगर आप लॉन्ग सूट कैरी करना पसंद करती हैं तो आप सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक से इंस्पायर होकर स्ट्रैट फिट लॉन्ग सूट कैरी कर सकती हैं। ये आपको पतला और लंबा दोनों दिखाने में मदद करेगा।