Hindi

Met Gala 2024 में ऐसे 7 अतरंगी मेकअप, Red Carpet पर 1 ने तो डरा दिया

Hindi

कलरफुल फ्लोवर आर्ट मेकअप

मेट गाला के रेड कारपेट पर मेकअप के तौर पर कलरफुल फ्लोवर आर्ट मेकअप देखने देखने को मिला। इसमें बॉडी एरिया पर इस आर्ट को क्रिएट किया गया था। 

Image credits: Our own
Hindi

जंगल थीम इंस्पायर मेकअप

वुडन स्टाइल में ड्रेस में एडिशनल टच जोड़कर इस तरह का गाउन तैयार किया गया है। साथ ही जंगल थीम से इंस्पायर मेकअप करते हुए हेयर ब्लॉन्ड किए हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

इनवायरमेंट इंस्पायर मेकअप

ट्यूब स्टाइल गाउन पहनकर मेट गाला के रेड कारपेट पर ऊतरी हसीना ने लीव्स, फ्रूट्स के साथ इसे इहेंस किया था। साथ ही लिपस्टिक और आई मेकअप का डार्क शेड एप्लाय कर इसे पूरा किया। 

Image credits: Our own
Hindi

वैंपायर आई मेकअप

मेट गाला में सबके डरावना मेकअप वैंपायर आई मेकअप दिखा। जिसे वाइट कलर के आउटफिट के साथ कॉम्बो किया गया था। ये देखने में काफी वियर्ड लग रहा था।

Image credits: Our own
Hindi

बटरफ्लाई आई मेकअप

फेरीटेल लुक के लिए मेट गाला के रेड कारपेट पर आइवरी गाउन में ये हसीना उतरीं। उनके आई मेकअप ने सबका ध्यान खींचा। जो कि बटरफ्लाई के पंखों से इंस्पायर था। 

Image credits: Our own
Hindi

मैट मेकअप

रेड कारपेट पर मैट मेकअप की झलक भी दिखी। मैट मेकअप मैटिफायर और अधिक पाउडर के साथ बनाया जाता है और इसकी फिनिश अलग लगती है।

Image credits: Our own
Hindi

न्यूड मेकअप लुक

आजकल न्यूड मेकअप लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है, इसकी झलक मेट गाला में भी देखने को मिली। इसमें काफी नैचुरली डेप्थ देकर सभी फीचर्स को हाइलाइट किया गया।

Image credits: Our own

नताशा पूनावाला का तकिया-रजाई ड्रेस और ब्लेड ड्रेस, उर्फी को किया कॉपी!

Met Gala: 83 करोड़ यूं उड़ाए, आलिया-ईशा से महंगी इस लेडी ने पहनी ड्रेस

कौन है बिजनेसवूमन, जिसने मेटगाला में पहना मोशन बटरफ्लाई गाउन

Met Gala में ईशा अंबानी का लुक फैंस को नहीं जमा, कह डाला-रॉयल भिखारी