कौन है बिजनेसवूमन, जिसने मेटगाला में पहना मोशन बटरफ्लाई गाउन
Other Lifestyle May 07 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
कौन हैं मोना पटेल
मेट गाला में अपने लुक से लोगों का दिल जीतने वाली मोना पटेल गुजरात के वडोदरा मं रहती हैं। वो इंडियन फैशन एंटरप्रेन्योर, इन्वेस्टर और फिलैंथरोपिस्ट हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सपने को पूरा करने के लिए देश छोड़ा
मोना पटेल अपने सपने को पूरा करने के लिए यूएस पढ़ाई करने गई। वहीं से अपना बिजनेस शुरू किया। वहां अब वो कई बिजनेस चला रही हैं और लाखों डॉलर की मालकिन हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मेट गाला में किया डेब्यू
मोना पटेल इस साल मेट गाला में डेब्यू किया और अपने ड्रेस से वहां छा गईं। ‘द गार्डन ऑफ टाइम’ मेट गाला थीम पर उनकी ड्रेस फिट बैठ रही थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
'मैकेनिकल बटरफ्लाई' गाउन में मोना
'मैकेनिकल बटरफ्लाई' गाउन को फ्रंट साइड से स्लिट डिजाइन में बनाया गया है। इस पर इंट्रीकेट मैकेनिक्स फीचर के साथ सीक्वेंस वर्क देखने को मिला।गाउन के फ्लेयर्ड लॉन्ग ट्रेल दिया गया था।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीव्स पर प्लेस किया गया बटरफ्लाई
मोना के ड्रेस की खास बात थी कि उनके स्लीव्स पर प्लेस किया गया बटरफ्लाई मूव कर रही थीं। ड्रेस के पीछे मशीन अटैच्ड किया गया थो जो बटरफ्लाई के मोशन को मैनेज कर रही थीं। देखें वीडियो।
Credits: Instagram
Hindi
सटल मेकअप डायमंड ईयरिंग्स
बॉडी फिटेट ड्रेस में मोना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही थीं। सटल मेकअप के साथ उन्होंने ड्रॉप डायमंड ईयररिंग और डायमंड रिंग पेयर किया था। ड्रेस से मैचिंग हिल्स पहना था।