Hindi

कौन है बिजनेसवूमन, जिसने मेटगाला में पहना मोशन बटरफ्लाई गाउन

Hindi

कौन हैं मोना पटेल

मेट गाला में अपने लुक से लोगों का दिल जीतने वाली मोना पटेल गुजरात के वडोदरा मं रहती हैं। वो इंडियन फैशन एंटरप्रेन्योर, इन्वेस्टर और फिलैंथरोपिस्ट हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सपने को पूरा करने के लिए देश छोड़ा

मोना पटेल अपने सपने को पूरा करने के लिए यूएस पढ़ाई करने गई। वहीं से अपना बिजनेस शुरू किया। वहां अब वो कई बिजनेस चला रही हैं और लाखों डॉलर की मालकिन हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेट गाला में किया डेब्यू

मोना पटेल इस साल मेट गाला में डेब्यू किया और अपने ड्रेस से वहां छा गईं। ‘द गार्डन ऑफ टाइम’ मेट गाला थीम पर उनकी ड्रेस फिट बैठ रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

'मैकेनिकल बटरफ्लाई' गाउन में मोना

'मैकेनिकल बटरफ्लाई' गाउन को फ्रंट साइड से स्लिट डिजाइन में बनाया गया है। इस पर इंट्रीकेट मैकेनिक्स फीचर के साथ सीक्वेंस वर्क देखने को मिला।गाउन के फ्लेयर्ड लॉन्ग ट्रेल दिया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीव्स पर प्लेस किया गया बटरफ्लाई

मोना के ड्रेस की खास बात थी कि उनके स्लीव्स पर प्लेस किया गया बटरफ्लाई मूव कर रही थीं। ड्रेस के पीछे मशीन अटैच्ड किया गया थो जो बटरफ्लाई के मोशन को मैनेज कर रही थीं। देखें वीडियो।

Credits: Instagram
Hindi

सटल मेकअप डायमंड ईयरिंग्स

बॉडी फिटेट ड्रेस में मोना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही थीं। सटल मेकअप के साथ उन्होंने ड्रॉप डायमंड ईयररिंग और डायमंड रिंग पेयर किया था। ड्रेस से मैचिंग हिल्स पहना था।

Image credits: Instagram

Met Gala में ईशा अंबानी का लुक फैंस को नहीं जमा, कह डाला-रॉयल भिखारी

छीलकर फेंके नहीं केले का पीला-पीला छिलका, है बड़े काम की चीज

Met Gala में गीले गाउन में पहुंची सिंगर, हाथों से छुपाती नजर आई बॉडी

Met Gala:आलिया की साड़ी में 20 सेंचुरी का स्टाइल, क्या आपने नोटिस किया