Hindi

Met Gala:आलिया की साड़ी में 20 सेंचुरी का स्टाइल, क्या आपने नोटिस किया

Hindi

मेट गाला में आलिया ने पहनी साड़ी

मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट ने साड़ी पहनकर रेड कारपेट किया। 'हाईवे' एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी मेट गाला उपस्थिति के लिए मिंट ग्रीन रंग की सब्यसाची साड़ी चुनी।

Image credits: instagram
Hindi

साड़ी में दिखा भारतीय शिल्पकला

आलिया भट्ट की साड़ी में भारतीय शिल्पकला छुपी थी। एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी की खासियत खुद बताई। उन्होंने कहा कि साड़ी की की तरह कोई भी चीज परंपरा और नवीनता का प्रतीक नहीं है।

Image credits: Instagram
Hindi

1920 की शैली को दिखाया गया

रणबीर कपूर की पत्नी ने बताया कि उनकी साड़ी में 1020 का स्टाइल है। जिसमें हाथ की कढ़ाई, कीमती स्टोन के साथ-साथ मनके और फ्रिंज वर्क किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

साड़ी का रंग जोड़ा नेचर से

इसके साथ उन्होंने बताया कि उनके साड़ी का रंग पैलेट अर्थ, स्काई और सी यानी समंदर को दर्शाता है। यह प्रकृति की सुंदरता को श्रद्धांजलि देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी को बनाने में लगे इतने दिन

अदाकारा की साड़ी बनाने में 1965 घंटे और 163 शिल्पकार लगें। ये साड़ी पूरी तरह हैंडमेड है। सब्यसाची की डिजाइन इस साड़ी को देखकर हर लड़की आहें भर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बो स्टाइल ब्लाउज

बात अगर ब्लाउज की करें तो उन्होंने बो स्टाइल ब्लाउज पहना था। ब्लाउज का स्लीव्स रफल था। आधुनिकता के साथ रेट्रो लुक में राहा की मम्मी नजर आ रही थीं।

Image credits: instagram
Hindi

हेयरस्टाइल को रखा मेसी

वहीं आलिया भट्ट ने अपने हेयर स्टाइल को मेसी रखते हुए डायमंड बैंड और कई तरह के पीसेज लगाए थे। माथे पर कीमती पत्थर का टीका उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी मेकअप को चुना

आलिया भट्ट ने मिंट साड़ी के साथ पिंक ब्लश मेकअप किया। वो वाकई कमाल लग रही थीं। उनके फैंस की धड़कने उन्हें देखकर रुक गई थीं।

Image credits: instagram

श्वेता तिवारी गर्मी में हुई और हॉट, बोल्डनेस में बेटी को भी छोड़ा पीछे

ईशा अंबानी पर भारी आलिया की फ्लोरल साड़ी, Met Gala में दिखीं प्यारी

मई-जून में कश्मीर से करें 'रोमांस', एक्सप्लोर करें 6 Untouched ब्यूटी

Family Man 3 की हीरोइन के 8 सलवार कमीज, 39 में लगेंगी 19 की जवां-जवां!