श्वेता तिवारी गर्मी में हुई और हॉट, बोल्डनेस में बेटी को भी छोड़ा पीछे
Other Lifestyle May 07 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
43 की बोल्ड मॉम श्वेता तिवारी
टीवी और भोजपुरी इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली श्वेता तिवारी के चेहरे पर उम्र का असर नजर नहीं आता है। अदाकारा आए दिन अपनी बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक्स से लोगों को हैरान करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
समर में वेकेशन में बोल्ड हुई श्वेता
पलक की मम्मी इन दिनों फैमिली वेकेशन पर है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। इस दौरन वो हद से ज्यादा बोल्ड लुक में दिखाई दीं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रा के साथ पहना शॉर्ट
श्वेता तिवारी डीप नेकलाइन वाले व्हाइट ब्रा के साथ शॉर्ट पहन रखा था। सन ग्लास के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया था। समंदर में वो नहाकर और नमकीन लग रही थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में दिखीं
विदेश की गलियों में श्वेता तिवारी शॉर्ट्स और व्हाइट क्रॉप टॉप में नजर आईं। दो बच्चों की मम्मी अपना परफेक्ट फिगर इस आउटफिट में फ्लॉन्ट कर रही थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
थाई स्लिट कट ड्रेस
श्वेता तिवारी ब्लू कलर के थाई स्लिट ड्रेस में सुंदर लग रही थीं। इस तरह का आउटफिट समर के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिटेंड मिडी ड्रेस
अब जब आप श्वेता के समर लुक्स को देख रही हैं तो फिर इस आउटफिट से भी आइडिया ले सकती हैं। गर्मी के मौसम में इस तरह की मिडी ड्रेस स्टाइलिश लुक देता है और पसीने से भी राहत।
Image credits: Instagram
Hindi
सी थ्रू फैब्रिक ड्रेस
समर में जितना हल्का पहने बॉडी उतनी रिलैक्स रहती है। आप श्वेता के इस लुक को भी कॉपी कर सकती हैं।