Hindi

Met Gala में गीले गाउन में पहुंची सिंगर, हाथों से छुपाती नजर आई बॉडी

Hindi

मेट गाला 2024

मेट गला की शुरुआत हो चुकी है। इसमें 450 से ज्यादा सेलिब्रिटी शिरकत कर रहे हैं। लेकिन अमेरिकी रैपर और सिंगर डोजा कैट अपनी ड्रेस की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

भीगी हुई ड्रेस पहने मेट गला पहुंची सिंगर

मेट गला 2024 में डोजा कैट सफेद रंग की ड्रेस पहने नजर आई, जो पूरी तरह से गीली थी, जिसके कारण पूरी ड्रेस ट्रांसपेरेंट नजर आ रही है और उन्हें हाथों से अपने प्राइवेट पार्ट छुपाने पड़े।

Image credits: Instagram
Hindi

डोजा कैट के मेकअप में खींचा सबका ध्यान

डोजा की ड्रेस ही नहीं बल्कि उनके मेकअप ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने स्मोकी आई मेकअप किया और इसे ऐसा डिजाइन किया गया कि वह रो रही हैं और काले आंसू टपक रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

यूजर्स ने किया डोजा कैट को ट्रोल

डोजा कैट की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर की नेटीजंस इस पर ढेर सारे कमेंट करने लगे और उन्हें खूब ट्रोल किया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

टॉवल लपेटे नजर आईं सिंगर

इससे पहले मेट गाला इवेंट में डोजा कैट की एक तस्वीर और वायरल हुई थी, जिसमें वह केवल सफेद रंग का तोलिया लपेटी नजर आ रही है और अपने प्राइवेट पार्ट्स को हाइड कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डोजा ने पहनी पॉलिथीन ड्रेस

डोजा कैट मेट गाला इवेंट के दौरान ही एक पॉलिथीन से बनी हुई स्कर्ट और ट्यूब टॉप पहनी भी नजर आई। इस दौरान वह स्मोकिंग करती दिखीं।

Image credits: Instagram
Hindi

पॉलिथीन से बनी ड्रेस

डोजा गानों के अलावा अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती है, लेकिन मैट गाला में वो अजीबो गरीब कपड़े पहनी दिख रही है। उन्होंने पॉलिथीन से बनी ड्रेस पहनी, जो पूरी ट्रांसपेरेंट है। 

Image credits: Instagram

Met Gala:आलिया की साड़ी में 20 सेंचुरी का स्टाइल, क्या आपने नोटिस किया

श्वेता तिवारी गर्मी में हुई और हॉट, बोल्डनेस में बेटी को भी छोड़ा पीछे

ईशा अंबानी पर भारी आलिया की फ्लोरल साड़ी, Met Gala में दिखीं प्यारी

मई-जून में कश्मीर से करें 'रोमांस', एक्सप्लोर करें 6 Untouched ब्यूटी