Hindi

नताशा पूनावाला का तकिया-रजाई ड्रेस और ब्लेड ड्रेस, उर्फी को किया कॉपी!

Hindi

मेट गाला में नताशा का छाया लुक

मेट गाला में नताशा पूनावाला के तीन लुक सामने आये। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अतरंगी ड्रेस में वो उर्फी जावेद की लोगों को याद दिला रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीपिंग ब्यूटी रहा पहला लुक

नताशा मेट गाला के रेड कारपेट पर स्लीपिंग ब्यूटी बनकर पहुंची। रजायी जैसे कपड़े से पहने थाई स्लिट गाउन के पीछे दो तकिया लगाया गया था। जिस पर वो सोती दिखाई दीं।

Image credits: Instagram
Hindi

सूखे फूल जोड़कर गाउन को दिया गया लुक

गाउन में सूखे फूलों और पत्तों की मदद से रंग जोड़ा गया था। नेट की वेल को तकियों के ऊपर से स्टाइल किया है। गाउन की स्लिट का पर्पल फूलों की पत्तियों से बॉर्डर बनाया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस दूसरा लुक

दूसरे लुक के लिए उन्होंने जॉन गैलियानो की बॉडीकॉन ड्रेस चुना। बॉडीकॉन ड्रेस के ऊपर ब्लैक शिफॉन की लेयरिंग की गई थी। जो सर्कल शेप में कटी हुई थी। ये मकड़ी की जाले की तरह लग रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

हैट पहन रखा था

मकड़ी लुक को पूरा करने के लिए नताशा ने ब्लैक शीर शिफॉन वाइट Saucer Hat पहनी थी। इसके साथ उन्होंने ग्लव्स पहना था। हील्स पर भी ड्रेस जैसा पैटर्न बना था।

Image credits: Instagram
Hindi

मकड़ी लुक को पर्ल स्टड्स से किया पूरा

उन्होंने इस लुक के साथ एक मैचिंग छोटा सा बैग और स्टेटमेंट पर्ल स्टड्स कैरी किया था। उनका चेहरा बहुत ही कम दिख रहा था, लेकिन मेकअप भी ड्रेस से मिलता जुलता था।

Image credits: Instagram
Hindi

तीसरी ड्रेस ऊर्फी की तरह

वहीं नताशा का तीसरा लुक देख उर्फी जावेद की ब्लेड वाली ड्रेस याद आ जाएगी। नताशा ने फेमस डिजाइन पाको रबान की 1967 एल्यूमीनियम प्लेट स्टडिड ड्रेस पहनी थीं। 

Image credits: Instagram

Met Gala: 83 करोड़ यूं उड़ाए, आलिया-ईशा से महंगी इस लेडी ने पहनी ड्रेस

कौन है बिजनेसवूमन, जिसने मेटगाला में पहना मोशन बटरफ्लाई गाउन

Met Gala में ईशा अंबानी का लुक फैंस को नहीं जमा, कह डाला-रॉयल भिखारी

छीलकर फेंके नहीं केले का पीला-पीला छिलका, है बड़े काम की चीज