Hindi

Met Gala: 83 करोड़ यूं उड़ाए, आलिया-ईशा से महंगी इस लेडी ने पहनी ड्रेस

Hindi

मेट गाला में पहुंची अरबपति

Met Gala 2024 में सबसे ज्यादा चर्चा अरबपति सुधा रेड्डी की हो रही है। जो फैशन में ईशा अंबानी, आलिया भट्ट को भी मात देती नजर आ रही हैं। रेड कारपेट पर उनकी ड्रेस सबसे महंगी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

83 करोड़ का लुक

अरबपति सुधा रेड्डी ने Met Gala 2024 में आइवरी कलर का लॉन्ग टेल वाला गाउन पहना था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके इस फेरिटेल लुक की कीमत 10 मिलियन डॉलर यानी 83 करोड़ रुपए है।

Image credits: Our own
Hindi

30 सॉलिटेयर वाला हार

सूत्रों ने बताया कि अपनी अपीयरेंस के लिए, सुधा रेड्डी ने खासतौर पर फैशन डिजाइनर तरूण तहलियानी का साथ चुना। लुक के साथ एक विरासत हार पहना, जिसमें कुल 180 कैरेट के 30 सॉलिटेयर हैं।

Image credits: Our own
Hindi

33 लाख का बैग

सुधा रेड्डी ने इसे विंटेज चैनल बैग से सजाया। जिसकी कीमत 40,000 डॉलर यानि 33 लाख रुपये से ज्यादा है। सुधा के पूरे पहनावे की कीमत लगभग 10 मिलियन डॉलर यानि 83 करोड़ रुपये है।

Image credits: Our own
Hindi

क्या करती हैं सुधा रेड्डी

सुधा, मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की डायरेक्टर हैं। सुधा, रेड्डी फाउंडेशन, यूनिसेफ, ग्लोबल गिफ्ट फाउंडेशन, ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च, हंगर फाउंडेशन के लिए काम करती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

2021 में किया था डेब्यू

सुधा रेड्डी इस साल मेट गाला की शोभा बढ़ाने वाले कुछ भारतीयों में से एक हैं। उन्होंने 2021 में फैशन की सबसे बड़ी नाइट में रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था।

Image credits: Instagram

कौन है बिजनेसवूमन, जिसने मेटगाला में पहना मोशन बटरफ्लाई गाउन

Met Gala में ईशा अंबानी का लुक फैंस को नहीं जमा, कह डाला-रॉयल भिखारी

छीलकर फेंके नहीं केले का पीला-पीला छिलका, है बड़े काम की चीज

Met Gala में गीले गाउन में पहुंची सिंगर, हाथों से छुपाती नजर आई बॉडी