8 साल पुराना साड़ी Idea, पति की 2 Ex-GF से Alia ने चोरी किया ये फैशन?
Other Lifestyle May 07 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
पेस्टल ग्रीन साड़ी में लगीं अप्सरा
मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। पेस्टल ग्रीन कलर की साड़ी में उन्होंने लंबा पल्लू रखा था, जो उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहा था।
Image credits: Our own
Hindi
आलिया का देसी लुक
विदेश में भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए आलिया ने देसी लुक अपनाया। उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। जिसमें आलिया, रेड कार्पेट पर पोज देती हुई नजर आईं।
Image credits: Our own
Hindi
मांग टीका संग बनाया जूड़ा
आलिया ने बालों का सुंदर बन बनाया था। इसके साथ ही मांग टीका और ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया। हालांकि आलिया का ये साड़ी फैशन
Image credits: Our own
Hindi
फ्लोरल साड़ी में जलवा
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया भट्ट से पहले दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ भी इसी तरह की साड़ी में दिख चुकी हैं। उन्होंने भी फ्लोरल साड़ी में पहले जलवा बिखेरा है।
Image credits: Our own
Hindi
कटरीना ने पहनीं ऐसी ही साड़ी
कटरीना कैफ का पेस्टल पिंक शीयर साड़ी में लुक लाजवाब था। एक्ट्रेस ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन में डिजाइनर सब्यासाची की ही ये फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनी थी।
Image credits: Our own
Hindi
2017 में दीपिका ने पहनी ऐसी साड़ी
दीपिका पादुकोण ने साल 2017 में भी इसी तरह की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनी थी। इसको भी सब्यासाची ने ही डिजाइन किया था। ये साड़ी उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन में पहनी थी।
Image credits: Our own
Hindi
किसने किया लुक कॉपी
तो क्या आलिया ने दीपिका-कटरीना से अपना मेट गाला लुक कॉपी किया है? या फिर आलिया को डिजाइनर सब्यसाची की वजह से ये साड़ी चुननी पड़ी है?