Hindi

किटी में सहेलियां पूछेंगी डिजाइनर का नं. फ्लॉन्ट तो करें 8 फ्रिल साड़ी

Hindi

ब्लू फ्रिल साड़ी

मीरा कपूर की तरह सिजलिंग लुक के लिए आप ब्लू कलर की प्लेन फ्रिल वाली साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें पल्लू से लेकर दमन तक में फ्रिल डिजाइन दिया हुआ और उसके साथ ग्लिटरी ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन फ्रिल साड़ी

साड़ी में सोनपरी लगने के लिए आप शिल्पा की तरह गोल्डन साड़ी पहने, जिसमें लाइट और डार्क गोल्ड में नीचे फ्रिल डिजाइन है और इसके साथ उन्होंने हॉल्टर नेक गोल्डन बैकलेस ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

लेयर फ्रिल साड़ी डिजाइन

फ्रिल साड़ी डिजाइन में कुछ क्रिएटिव पहनने के लिए आप ऑरेंज बेस में 3 लेयर वाली रफल साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में व्हाइट कलर का सीक्वेंस ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड फ्रिल साड़ी

किटी पार्टी में आपको पार्टी की जान बनाने के लिए मौनी रॉय की यह रेड फ्रिल साड़ी बेस्ट है। जिसमें प्लेन रेड साड़ी पर बॉटम फ्रिल डिजाइन है। उसके हैवी रेड ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो-वेस्टर्न फ्रिल साड़ी

इंडो वेस्टर्न फ्रिल साड़ी भी आपको एकदम स्टाइलिश लुक देगी। जैसे एक्ट्रेस श्रिया सरन ने ऑफ व्हाइट कलर की फ्रिल साड़ी पर एक फ्रिल स्टाइल बेल्ट पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट फ्रिल साड़ी

आलिया भट्ट जैसे क्यूट और बबली लुक के लिए आप ग्रीन बेस में येलो और ब्लू फ्लावर बनी हुई प्रिंटेड फ्लोरल प्रिंट फ्रिल साड़ी कैरी करें और इसके साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल साड़ी विद पर्ल ब्लाउज

फ्रिल साड़ी में आप कुछ हैवी पहनना चाहती हैं, तो दीपिका की तरह व्हाइट बेस में इस तरीके की फूली हुई फ्रिल डिजाइन बनवाएं और इसके साथ मोतियों वाला केप स्टाइल ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Instagram

महाराष्ट्र का माउंट एवरेस्ट देखा? ये तीर्थ स्थान है स्वर्ग सा सुंदर

8 साल पुराना साड़ी Idea, पति की 2 Ex-GF से Alia ने चोरी किया ये फैशन?

Met Gala 2024 में ऐसे 7 अतरंगी मेकअप, Red Carpet पर 1 ने तो डरा दिया

नताशा पूनावाला का तकिया-रजाई ड्रेस और ब्लेड ड्रेस, उर्फी को किया कॉपी!