Sudha Reddy की अलमारी में भरी हीरों की एक से एक जूलरी, डिजाइन भी एंटिक
Other Lifestyle May 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
अनकट डायमंड वाला ज्वैलरी सेट
इस तरह का ज्वेलरी सेट सुधा अक्सर फंक्शन में पहनती नजर आती हैं। यह उनके लुक के साथ एकदम परफेक्ट मैच होता है। उनके इस डायमंड हार की कीमत करोड़ों में है।
Image credits: Our own
Hindi
हैवी डायमंड चोकर सेट
अक्सर ही डायमंड की ज्वेलरी पसंद करने वाले लोगों को ऐसे हैवी डायमंड चोकर सेट पहनना पसंद करती है। सुधा के पास इस तरह के कई चोकर सेट हैं। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पोलकी डिजाइन वाला डायमंड सेट
इस तरह के डायमंड ज्वेलरी सेट जितने सोबर नजर आते हैं उतने ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। आप इन्हें लहंगे के साथ अगर पहनते हैं तो यह क्लासी लुक देते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
टेंपल स्टाइल फुल गोल्ड जूलरी
सुधा रेड्डी ने इस तरह की गोल्ड ज्वेलरी को फ्लोरल स्टाइल साड़ी के साथ पहना है। यह सेट बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। ये उनका काफी ज्यादा ट्रेडिशलन लुक दे रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
पर्ल एंड गोल्ड मिक्स रानी हार
ऐसी ज्वेलरी हल्के लहंगे और लाइट कलर वाली साड़ी के साथ बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लुक देती है। अगर आप इस तरह का मिलता जुलता ज्वेलरी सेट बनवाना चाहती हैं तो लाखों रुपए खर्च करने होंगे।
Image credits: Our own
Hindi
हैवी गोल्ड ब्रॉड नेकलेस
आप इस स्टाइल के हैवी गोल्ड ब्रॉड नेकलेस को बनारसी या कांजीवरम साड़ी के साथ स्टाइल करें। इसके साथ स्लीक बन हेयर स्टाइल को ट्राई करें तो सुंदर लुक मिलेगा।
Image credits: Our own
Hindi
ट्रपल लेयर डायमंड एंड एमरल्ड सेट
सुधा का ये ट्रपल लेयर डायमंड एंड एमरल्ड सेट बहुत की खूबसूरत है। ये वेस्टर्न और इंडियन दोनों ड्रेसेस के साथ कमाल का सूट होगा।