हीरे से लदी ज्वेलरी पहन Met Gala पहुंची 'हैदराबाद की रानी' सुधा रेड्डी
Other Lifestyle May 08 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
कौन है सुधा रेड्डी
मेट गाला 2024 में अपने फैशनेबल अपीरियंस से छाई सुधार रेड्डी हैदराबाद के अरबपति पीवी कृष्ण रेड्डी की वाइफ हैं, जो मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के फाउंडर हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सुधा रेड्डी का मेट गाला लुक
सुधा मेट गाला में बेहद खूबसूरत आइवरी रंग का गाउन पहने नजर आईं। जिसे बनाने में 4500 घंटे और 800 से ज्यादा कारीगर लगे, जिन्होंने इस खूबसूरत गाउन को हाथों से बनाया।
Image credits: Instagram
Hindi
सुधा रेड्डी की खूबसूरत ड्रेस
सुधा के गाउन को फैशन डिजाइनर तरुण तहलियानी ने बनाया, जो इवेंट की थीम स्लीपिंग ब्यूटी: रीवाकिंग फैशन के लिए परफेक्ट है। इसमें शोल्डर पर डिटेलिंग की है और लॉन्ग बेल स्लीव्स है।
Image credits: Instagram
Hindi
200 कैरेट का हीरा पहन मेट गाला में आईं सुधा
सुधा रेड्डी की ज्वेलरी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने 180 कैरेट का हीरे का हार पहना था। इसमें 25 कैरेट का दिल के आकार का हीरा और तीन और 20 कैरेट के दिल के आकार की हीरे थे।
Image credits: Instagram
Hindi
डायमंड सॉलिटेयर रिंग
180 कैरेट के डायमंड नेकलेस के अलावा सुधा रेड्डी ने 23 कैरेट और 20 कैरेट डायमंड सॉलिटेयर फिंगर रिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया।
Image credits: Instagram
Hindi
सुधा रेड्डी की ज्वेलरी की कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुधा रेडी के डायमंड नेकलेस की कीमत 20 मिलियन डॉलर यानी कि लगभग 165 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
2019 मेट गला में नजर आ चुकी है सुधा रेड्डी
इससे पहले सुधा रेड्डी मेट गाला 2019 में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय महिला भी बनी थी।
Image credits: Instagram
Hindi
19 साल की उम्र में अरबपति से की शादी
रिपोर्ट्स के अनुसार, विजयवाड़ा की रहने वाली सुधा रेड्डी ने 19 साल की उम्र में ही हैदराबाद की अरबपति कृष्ण रेड्डी के साथ शादी कर ली थी और उन्हें अक्सर हैदराबाद की रानी कहा जाता है।