Hindi

गर्मी में रंगत नहीं होगी डल, अपने लिए ऐसे चुनें सही सनस्क्रीन

Hindi

गर्मी में चेहरे की रंगत हो जाती है डल

समर में गर्मी, धूल और धूप आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे यह सुस्त और खुरदरी हो सकती है। इसलिए इसकी देखभाल की खास जरूरत इस मौसम में पड़ती है।

Image credits: freepik
Hindi

सही प्रोडक्ट पहचानने की जरूरत

गर्मी में स्किन को साफ और हाइड्रेट करने के लिए कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है और इसमें सनस्क्रीन सबसे जरूरी चीज होता है। जिसकी सिफारिश डर्मेटोलॉजिस्ट भी करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

भारतीय टोन के अनुसार सनस्क्रीन का चुनाव

सनस्क्रीन का चुनाव स्किन के कलर के अनुसार करना चाहिए। भारत में गर्मियों में त्वचा की समस्याएं उच्च तापमान और आर्द्रता के कारण बढ़ जाती हैं। सनबर्न और हीट रैश हो जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

एसपीएफ़ क्या है?

एसपीएफ़य (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) आपकी त्वचा को यूवीबी किरणों से बचाने की सनस्क्रीन की क्षमता का आकलन करता है। SPF आम तौर पर 15 से 50+ तक होती है।

Image credits: storyblocks
Hindi

भारतीय त्वचा टोन के लिए सही SPF

डर्मेटोलॉजिस्ट आमतौर पर 30 या इससे अधिक SPF वाले ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का उपयोग करने की सलाह देते हैं। यह 97% यूवीबी किरणों को रोकता है।

Image credits: freepik
Hindi

गहरी त्वचा वाले इस सनस्क्रीन का करें प्रयोग

गहरे रंग की त्वचा वाले व्यक्ति धूप को ज्यादा बर्दाश्त कर सकते हैं। उन्हें 30 या उससे अधिक SPF की सनस्क्रीन लगानी चाहिए। डार्क स्किन टोन डिजाइन सनस्क्रीन की तलाश करें।

Image credits: freepik
Hindi

हल्की त्वचा वालों के लिए SPF होनी चाहिए इतनी

हल्की त्वचा का रंग सनबर्न के प्रति अधिक संवेदनशील होता है और इसके लिए अधिक सुरक्षा की आवश्यकता होती है। 50 या अधिक एसपीएफ़ वाला ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन चुनें।

Image credits: pexels
Hindi

सनस्क्रीन का कैसे करें प्रयोग

सनस्क्रीन को बाहर निकलने से कम से कम 15 मिनट पहले अपने चेहरे, गर्दन और कानों पर भरपूर मात्रा में सनस्क्रीन लगाएं। यदि  आपको बहुत पसीना आ रहा है तो इसे हर दो घंटे के बाद लगाएं।

Image credits: Getty
Hindi

सनस्क्रीन खरीदते समय याद रखने योग्य बातें

ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन चुनें, जो UVA और UVB किरणों से बचाते हैं। यूवीए किरणें त्वचा की गहरी परतों में प्रवेश करती हैं और समय से पहले बूढ़ा होना और कैंसर जैसे जोखिम से बचाता है।

Image credits: Getty

हीरे से लदी ज्वेलरी पहन Met Gala पहुंची 'हैदराबाद की रानी' सुधा रेड्डी

फिगर देख BF हो जाएगा लट्टू, टॉल गर्ल पहनें शनाया कपूर सी 8 ड्रेस

Sudha Reddy की अलमारी में भरी हीरों की एक से एक जूलरी, डिजाइन भी एंटिक

Slim दिखना है तो पहनें सोना से 7 सूट, फैट फ्री फिगर देख सब होंगे लट्टू