Hindi

मम्मा-बच्चा का दिन होगा स्पेशल, ऐसे सेलिब्रेट करें Mother's day 2024

Hindi

स्पा सेशन

मदर और डॉटर अगर एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहती हैं और खुद को पैंपर करना चाहती हैं, तो एक स्पा सेशन अरेंज कर सकती हैं। जिसमें दोनों हेयर स्पा या बॉडी स्पा करवा सकती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

लंच या डिनर डेट

मदर डॉटर या मदर सन एक दूसरे के साथ टाइम सेंड करने लॉन्च डेट या डिनर डेट प्लान कर सकते हैं। जहां पर आप अपनी मम्मी को उनकी फेवरेट प्लेस पर खाना खिलाने ले जाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

वॉच मूवी

बच्चे बड़े हो जाते हैं तो पेरेंट्स के साथ कम ही बाहर घूमने जा पाते हैं। मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी को कोई मूवी दिखाने ले जा सकते हैं या ओटीटी पर उनकी कोई फेवरेट मूवी देख सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

फैमिली गेट टुगेदर

मदर्स डे पर फैमिली गेट टुगेदर करना एक बेहतरीन ऑप्शन है। जिसमें आप अपने घर में अपने करीबी लोगों को बुलाएं या अपने परिवार के सदस्यों को बुलाकर एक साथ सभी क्वालिटी टाइम स्पेंड करें।

Image credits: Freepik
Hindi

क्लब में पार्टी करें

अगर आप अपनी मम्मी को अपनी फ्रेंड मानते हैं और उनके साथ एकदम दोस्तों किसी तरह रहते हैं, तो इस पर मदर्स डे पर आप उनके साथ किसी क्लब में जाकर भी पार्टी कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मंदिर में दर्शन कराएं

अगर आपकी मम्मी खूब पूजा पाठ करती हैं, लेकिन आप उनके साथ मंदिर नहीं जा पाते हैं, तो इस मदर्स डे पर आप उन्हें किसी सिद्ध मंदिर में दर्शन कराने ले जा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

शॉपिंग टाइम

आप अपनी मम्मी के साथ शॉपिंग पर नहीं गए हैं और उनके लिए कुछ लिया नहीं है, तो इस मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी के साथ शॉपिंग पर जाएं और उन्हें उनकी पसंद की चीज दिलवा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मम्मी के लिए लिखे लेटर

मदर्स डे पर अगर आप अपनी मम्मी के पास नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करना चाहते हैं, तो आप उनके लिए एक हैंड रिटन लेटर भी लिख सकते हैं।

Image credits: Freepik

गर्मी में रंगत नहीं होगी डल, अपने लिए ऐसे चुनें सही सनस्क्रीन

हीरे से लदी ज्वेलरी पहन Met Gala पहुंची 'हैदराबाद की रानी' सुधा रेड्डी

फिगर देख BF हो जाएगा लट्टू, टॉल गर्ल पहनें शनाया कपूर सी 8 ड्रेस

Sudha Reddy की अलमारी में भरी हीरों की एक से एक जूलरी, डिजाइन भी एंटिक