Hindi

Kangana Ranaut की 7 हल्की-फुल्की साड़ियां, चुनाव प्रचार के लिए बेस्ट

Hindi

गोल्डन एंड लाल सिल्क साड़ी

गोल्डन सिल्क की यह साड़ी आप आसानी से ट्राई कर सकती हैं। आपको सिल्क की साड़ियां पसंद है तो यह साड़ी आपके लिए बिल्कुल सही रहेगी। बन बनाकर आप ग्लैमर का तड़का लगा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पाउडर ब्लू कॉटन साड़ी

पाउडर ब्लू एंड ब्लैक बॉर्डर वाली यह साड़ी भी कंगना की काफी अच्छी लग रही है। इस तरह की साड़ी आप डैली वियर में आसानी से कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

बॉक्स प्रिंट लाइट बनारसी

आप चाहें तो कॉटन ब्लेंड में इस तरह की बॉक्स प्रिंट लाइट बनारसी ले सकती हैं। ये पहनने में काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगती है। 

Image credits: Our own
Hindi

प्लेन बॉर्डर लेस साड़ी

इस पेस्टल शेड वाली साड़ी में कंगना शाही लग रही है। इसके साथ उन्होंने बॉर्डर कलर शेड का ब्लाउज चुन है। साथ ही उनका न्यूड मेकअप लुक काफी ज्यादा सुंदर लग रहा है। 

Image credits: Our own
Hindi

ट्रांसपैरेंट स्टाइल थ्रेड वर्क साड़ी

अगर सिंपल और सोबर लुक चाहिए तो आप ट्रांसपैरेंट स्टाइल थ्रेड वर्क साड़ी चुनें। बालों का गजरा बनाकर कानों में हैवी ईयररिंग्स और गले में नेकलेस वियर कर लुक को अलग रख सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

डुअल शेड शिफॉन साड़ी

अगर आप कोई रोजाना के लिए साड़ी की तलाश में है तो कंगना की ये डुअल शेड शिफॉन साड़ी कमाल की है। इसमें प्लीट्स में अलग कलर को हाईलाइट किया गया है। वहीं बॉर्डर कलर का ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Our own
Hindi

कॉटन साड़ी डिजाइन

गर्मी में इस तरह के फैब्रिक की साड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ये साड़ी आपको 1,000 रुपये से भी कम में मिल जाएगी। मिनिमल और रोजाना पहनने के लिए ये साड़ी बेस्ट रहेगी।

Image credits: Our own

लीन-थीन गर्ल पर खूब फबेगा, आलिया भट्ट सी 9 ब्लाउज डिजाइन

मम्मा-बच्चा का दिन होगा स्पेशल, ऐसे सेलिब्रेट करें Mother's day 2024

गर्मी में रंगत नहीं होगी डल, अपने लिए ऐसे चुनें सही सनस्क्रीन

हीरे से लदी ज्वेलरी पहन Met Gala पहुंची 'हैदराबाद की रानी' सुधा रेड्डी