Hindi

हीरामंडी-लापता लेडीज में दिखी प्रतिभा रन्ता के ये 8 लुक करें रीक्रिएट

Hindi

फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग ड्रेस

कॉलेज गोइंग गर्ल्स पर प्रतिभा रन्ता की तरह इस तरह की पफ स्लीव्स वाली लॉन्ग फ्लोरल प्रिंट ड्रेस बहुत खूबसूरत लगेगी। इसके साथ एकदम मिनिमल मेकअप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट जंपसूट

जंपसूट ड्रेस यंग गर्ल्स पर बहुत ही स्टाइलिश लगती है। आप प्रतिभा की तरह इस तरीके का वन शोल्डर कट आउट ब्लैक जंपसूट पहन कर एकदम स्टनिंग लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस विद जैकेट

ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पर स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए आप रेड कलर की ओवर साइज जैकेट कैरी करके ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस ट्यूब स्टाइल ड्रेस

अगर आप किसी पार्टी में अपने लुक को लेकर जरा भी कंफ्यूज है, तो प्रतिभा की तरह आप रॉयल ब्लू कलर में सीक्वेंस बॉडीकॉन ट्यूब ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेदर या पीयू की स्कर्ट

यंग गर्ल्स के ऊपर लेदर स्कर्ट बहुत ही ग्लैमरस लगती है। जैसे प्रतिभा ने रफल स्टाइल ब्लैक लेदर स्कर्ट पहनी है और उसके साथ पीच कलर का फुल स्लीव्स टॉप कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम ड्रेस

गर्ल्स पर डेनिम ड्रेस बहुत ही स्टाइलिश लगती है। जैसे प्रतिभा ने बॉडीकॉन फुल बटन वाली डेनिम ड्रेस पहनी है, जिसमें शोल्डर पर दो स्ट्रैप्स दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फेदर स्टाइल ट्यूब टॉप

यंग गर्ल्स पर इस तरह का ट्यूब टॉप भी बहुत स्टाइलिश लगेगा, जिसमें ब्रेस्ट के पास फेदर डिजाइन दी हुई है। इसे नेट की किसी लॉन्ग स्कर्ट के साथ कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट टॉप

कॉलेज गोइंग गर्ल्स पर फ्लोरल प्रिंट टॉप बहुत ही क्यूट लगते हैं। जैसे प्रतिभा ने ग्रीन बेस में व्हाइट स्मॉल फ्लावर प्रिंट टॉप पहना है, जिसे फ्रंट से आप एडजस्ट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

Met Gala का बुरा हाल, इन कपड़ों में आए 10 सेलेब्स आंखें करनी पड़ी बंद!

Kangana Ranaut की 7 हल्की-फुल्की साड़ियां, चुनाव प्रचार के लिए बेस्ट

लीन-थीन गर्ल पर खूब फबेगा, आलिया भट्ट सी 9 ब्लाउज डिजाइन

मम्मा-बच्चा का दिन होगा स्पेशल, ऐसे सेलिब्रेट करें Mother's day 2024