Hindi

रेड प्लीटेड से फ्लोरल तक! नए साल में चुनें सेलिब्रिटी से ड्रेस

Hindi

क्रिसमस के लिए फ्लोरल ब्लेजर

आप आलिया भट्ट का फ्लोरल ब्लेजर लुक क्रिसमस के लिए चुन सकती हैं। साथ में कोई मैटिंग ड्रेस लियर करें और तारीफे पाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन रेड ड्रेस

ईशा अंबानी की सीक्वेन फ्रिल बॉटम ड्रेस क्रिसमस के लिए चुनी जा सकती हैं। आप इसे न्यू ईयर की पार्टी में भी मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन प्लीटेड बॉडीकॉन

सुहाना खान गोल्डन प्लीटेड बॉडीकॉन विदआउट ज्वेलरी वियर किया है। आप भी ऐसा लुक नए साल की पार्टी के लिए रीक्रिएट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

वन साइड ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस

काजोल की वन साइड ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस आप क्रिसमस के लिए चुन सकती हैं। साथ में डायमंड ब्रेसलेट पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

3 पीस को ऑर्ड सेट

खुशी कपूर का 3 पीस ब्रोकेड सिल्क ऑर्ड सेट दिखने में रॉयल लुक दे रहा है। तो ड्रेस से हटकर इस बार को-ऑर्ड सेट जरूर ट्राय करें। 

Image credits: instagram/manishmalhotra05
Hindi

ग्रीन बॉडीकॉन ड्रेस

नायरा बैनर्जी ने ग्रीन बॉडीकॉन ड्रेस मेंबेहतरीन फिगर फ्लॉन्ट किया है। आप भी क्रिसमस के लिए ऐसा ड्रेस चुनें।

Image credits: Instagram

पतले बालों को दिखाएं घना, 150रु. में खरीदें 7 हेयर क्लेचर !

पलक तिवारी का न्यू ईयर वेस्टर्न लुक, सादगी में भी दिखे सुपर सेसी

हाथों में सजाएं ब्रेसलेट आर्म बैंड मेहंदी डिजाइन, सोने-चांदी की नहीं जरूरत!

ग्लिटर से लेकर स्नोफ्लेक तक, ये नेल आर्ट देंगे सुपर स्टाइलिश लुक