Hindi

गर्माहट के साथ मनाएं क्रिसमस एंड न्यू ईयर, पहनें 6 वेलवेट ड्रेस

Hindi

प्लम ड्रॉप लेंथ ड्रेस

खुद को सबसे अलग दिखाना है तो ग्रीन या रेड को छोड़कर आप प्लम ड्रॉप लेंथ ड्रेस खरीद सकती हैं। ऐसी ड्रेस में बॉटम में कट होता है, जो इसे सबसे खास दिखाता है।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव वेलवेट ड्रेस

आप प्लीटेड ग्रीन वेलवेट ड्रेस न्यू ईयर से लेकर क्रिसमस तक के लिए चुन सकती हैं। ऐसी ड्रेस में जरकन या डायमंड ज्वेलरी पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन ड्रेस

आप एंब्रॉयडरी थाई स्लिट एंब्रॉयडरी ड्रेस पहनकर भी जलवा दिखा सकती हैं। ऐसी ड्रेस केसाथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

पफ स्लीव ग्रीन ड्रेस

क्रिसमस के खास मौके पर पफ स्लीव वाली ग्रीन ड्रेस पहनें। ये गर्माहट के साथ ही आपको खास दिखाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

यू नेकलाइन वेलवेट पर्पल ड्रेस

आप पिंक रेड से हटकर पर्पल कलर की वेलवेट ड्रेस पहन खुद को सबसे अलग दिखाएं। साथ में मिनिमल ज्वेलरी जरूर पहनें।

Image credits: instagram

नए साल में फैंसी ब्लाउज से दिखाएं अदाएं! बनवाएं Divya Khossla से 7 ब्लाउज

Salwar Suit Trends 2025: ये 6 सूट डिजाइंस रहे सबसे ज्यादा फैशन में

हजारों का खर्चा बचाएं ! ₹200 में खरीदें 7 कोरियन हेयर क्लिप्स

सर्दियों में भी दिखना है ग्लैमरस? ये 6 वन पीस ड्रेस बदल देंगी पूरा लुक