गर्माहट के साथ मनाएं क्रिसमस एंड न्यू ईयर, पहनें 6 वेलवेट ड्रेस
Other Lifestyle Dec 18 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:gemeni ai
Hindi
प्लम ड्रॉप लेंथ ड्रेस
खुद को सबसे अलग दिखाना है तो ग्रीन या रेड को छोड़कर आप प्लम ड्रॉप लेंथ ड्रेस खरीद सकती हैं। ऐसी ड्रेस में बॉटम में कट होता है, जो इसे सबसे खास दिखाता है।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव वेलवेट ड्रेस
आप प्लीटेड ग्रीन वेलवेट ड्रेस न्यू ईयर से लेकर क्रिसमस तक के लिए चुन सकती हैं। ऐसी ड्रेस में जरकन या डायमंड ज्वेलरी पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
स्क्वायर नेकलाइन ड्रेस
आप एंब्रॉयडरी थाई स्लिट एंब्रॉयडरी ड्रेस पहनकर भी जलवा दिखा सकती हैं। ऐसी ड्रेस केसाथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
पफ स्लीव ग्रीन ड्रेस
क्रिसमस के खास मौके पर पफ स्लीव वाली ग्रीन ड्रेस पहनें। ये गर्माहट के साथ ही आपको खास दिखाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
यू नेकलाइन वेलवेट पर्पल ड्रेस
आप पिंक रेड से हटकर पर्पल कलर की वेलवेट ड्रेस पहन खुद को सबसे अलग दिखाएं। साथ में मिनिमल ज्वेलरी जरूर पहनें।