Hindi

'slum princess' मलीशा खारवा के आगे फेल है बॉलीवुड स्टार किड्स

Hindi

कौन है मलीशा खारवा

मलीशा खारवा 15 साल की मुंबई के धारावी में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक लड़की है, जो इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगी मलीशा खारवा

3 साल पहले हॉलीवुड डायरेक्टर ने मलीशा खारवा को देखा और उनसे इतना इंप्रेस हो गए कि उन्हें दो हॉलीवुड फिल्में लिव योर फेयरीटेल और एक अन्य मूवी ऑफर कर दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

लग्जरी ब्रांड की एंबेसडर बनीं मलीशा खारवा

मलीशा खारवा ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल के नए कैंपन द यूथ कलेक्शन की मॉडल बन गई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया स्टार है मलीशा खारवा

मलीशा खारवा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख 77 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अपनी स्टाइलिश तस्वीरें आए दिन शेयर करती रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मलीशा खारवा का झुग्गी से लेकर मॉडल बनने का सफर

मलीशा जब 5 साल की थी तो वह प्रियंका चोपड़ा को अपना रोल मॉडल मानती थी, लेकिन उनके लिए मॉडल बनना आसान नहीं था। मुश्किल से उनके परिवार को एक टाइम का खाना मिलता था।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉबर्ट हॉफमैन बनकर आए मलीशा खारवा के लिए फरिश्ता

2020 में हॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने मुंबई की सड़कों पर मलीशा खारवा को देखा और उनके लिए 'गो फंड मी' पेज बनाया और इसके जरिए धीरे-धीरे वह सोशल मीडिया पर छा गई।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद खूबसूरत है मलीशा खारवा

मलीशा की इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह ट्रू इंडियन ब्यूटी है। डस्की कलर, सुंदर बड़ी-बड़ी आंखें और प्यारी सी स्माइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है।

Image credits: Instagram

मोदी सरकार के 9 सालः PM Modi का स्वैग, देखें टॉप-9 स्टाइलिश लुक्स

9 Years of Modi Govt: इन 9 चीजों में छुपा है PM मोदी का फिटनेस सीक्रेट

श्वेता तिवारी घर में बनाती हैं फेस पैक, जानें ब्यूटी सीक्रेट

बनना है हॉट बेब तो पलक तिवारी के इस 10 लुक्स से लें आइडिया