'slum princess' मलीशा खारवा के आगे फेल है बॉलीवुड स्टार किड्स
Other Lifestyle May 26 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
कौन है मलीशा खारवा
मलीशा खारवा 15 साल की मुंबई के धारावी में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक लड़की है, जो इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगी मलीशा खारवा
3 साल पहले हॉलीवुड डायरेक्टर ने मलीशा खारवा को देखा और उनसे इतना इंप्रेस हो गए कि उन्हें दो हॉलीवुड फिल्में लिव योर फेयरीटेल और एक अन्य मूवी ऑफर कर दी है।
Image credits: Instagram
Hindi
लग्जरी ब्रांड की एंबेसडर बनीं मलीशा खारवा
मलीशा खारवा ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल के नए कैंपन द यूथ कलेक्शन की मॉडल बन गई हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सोशल मीडिया स्टार है मलीशा खारवा
मलीशा खारवा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख 77 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अपनी स्टाइलिश तस्वीरें आए दिन शेयर करती रहती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मलीशा खारवा का झुग्गी से लेकर मॉडल बनने का सफर
मलीशा जब 5 साल की थी तो वह प्रियंका चोपड़ा को अपना रोल मॉडल मानती थी, लेकिन उनके लिए मॉडल बनना आसान नहीं था। मुश्किल से उनके परिवार को एक टाइम का खाना मिलता था।
Image credits: Instagram
Hindi
रॉबर्ट हॉफमैन बनकर आए मलीशा खारवा के लिए फरिश्ता
2020 में हॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने मुंबई की सड़कों पर मलीशा खारवा को देखा और उनके लिए 'गो फंड मी' पेज बनाया और इसके जरिए धीरे-धीरे वह सोशल मीडिया पर छा गई।
Image credits: Instagram
Hindi
बेहद खूबसूरत है मलीशा खारवा
मलीशा की इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह ट्रू इंडियन ब्यूटी है। डस्की कलर, सुंदर बड़ी-बड़ी आंखें और प्यारी सी स्माइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है।