Hindi

Working Mom को वूमेंस डे पर गिफ्ट करें नीता अंबानी जैसी 8 ड्रेस

Hindi

को-ओर्ड सेट

को-ओर्ड सेट का ट्रेंड बहुत ज्यादा है। ऐसे में वर्किंग वुमन पर इस तरीके का ब्लैक कलर का शिमरी को-ओर्ड सेट बहुत स्टाइलिश लगेगा। नीता अंबानी ने इसे हाई हील्स के साथ पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

कूल और कंफर्टेबल लुक के लिए आप अपनी मॉम को फ्लोर लेंथ फ्लोरल प्रिंट ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें बेल स्लीव्स दिए हुए हैं और इसमें एक ब्लैक कलर का बो नीता अंबानी ने लगाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी ब्लेजर

वर्किंग वूमंस पर ब्लेजर्स बहुत स्टाइलिश लगते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी मॉम को कुछ पार्टी वेयर देना चाहते हैं, तो इस तरीके का मेहरून कलर का सीक्वेंस ब्लेजर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग ड्रेस

वर्किंग वूमेंस पर लॉन्ग ड्रेस बहुत स्टाइलिश लगती है। जिसे वह ऑफिस से लेकर पार्टी में कैरी कर सकती हैं। ऐसे में आप अपनी मॉम को नीता अंबानी की तरह ब्लैक ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेप्लम टॉप

नीता अंबानी की तरह अपनी मॉम को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इस तरीके का नेट का पेप्लम स्टाइल ग्रीन कलर का टॉप गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे वह ब्लैक जैगिंग या जींस के साथ कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफ्ट ड्रेस

कॉरपोरेट ऑफिस में काम करने के दौरान लेडीज को ड्रेस कैरी करनी होती है। आप अपनी मदर को व्हाइट कलर की शिफ्ट ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे वह एमराल्ड के नेकलेस के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लॉन्ग गाउन

अगर आप अपनी मदर को एकदम प्रिंसेस की तरह ट्रीट करना चाहते हैं, तो इस बार वूमेंस डे पर उन्हें गोल्डन वर्क की हुई लॉन्ग गाउन गिफ्ट कर सकते हैं। 

Image credits: Instagram

60+ में भी दिखेंगी स्टालिश, चुनें नीता अंबानी की लिपस्टिक के ये शेड्स

Sara के 8 एथनिक लुक ट्राई कर बढ़ाएं पारा, सारा मोहल्ला हो जाएगा दीवाना

Anant Ambani-राधिका की प्री-वेडिंग के हर रस्म के लिए खास ड्रेस कोड

लगेंगी रईस, जब नीता अंबानी की बहू श्लोका का 7 मेकअप लुक करेंगी ट्राई