क्लोज बेटी या बहू को सूट देना है, तो इस तरह फ्लेयर्ड पैटर्न में सूट दे सकती हैं। इस तरह के डिजाइन आजकल काफी चलन में है और बहू-बेटी को पसंद भी आएगी।
Image credits: Yami gautam Instagram
Hindi
सिल्क ब्लेंड सूट
सिल्क ब्लेंड फैब्रिक में सूट की ये डिजाइन काफी स्टालिश और पहनने में खूबसूरत लगने वाली चीज है। देने लेने के लिए इस तरह के सूट बजट फ्रेंडली होते हैं।
Image credits: Yami gautam Instagram
Hindi
सलवार सूट
सलवार कमीज आजकल लड़कियां काफी पहनना पसंद कर रही हैं। ऐसे में आप इस तरह की खूबसूरत सलवार सूट अपनी लाडली बहू या बेटी को दे सकती हैं।
Image credits: Yami gautam Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सूट
फ्लोरल प्रिंट में सूट की ये डिजाइन हैवी एंब्रयडरी वर्क के साथ तैयार की गई है। सूट की ये डिजाइन नई शादी हुई लड़कियों के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Yami gautam Instagram
Hindi
शरारा सूट
त्योहार या किसी फंक्शन में बहू-बेटी घर आ रही है, तो आ उन्हें सिल्क फैब्रिक में इस तरह की शरारा सूट दे सकती हैं। ये एवग्रीन पीस हर मौके पर पहनने लायक होती है।
Image credits: Yami gautam Instagram
Hindi
ऑर्गेंजा सूट
यामी गौतम की तरह ये ऑर्गेंजा सूट प्योर ट्रेंडिंग मटेरियल है, जो हर किसी को पसंद आएगी। इस तरह की सूट नई दुल्हनों के लिए परफेक्ट होती है।
Image credits: Yami gautam Instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी वर्क सूट
बारी धागे वर्क वाली सूट आजकल काफी चलन में है, ऐसे में आप शादी के बाद पहली बार घर आई बहू या फिर बेटी को इस तरह की सुंदर सूट दिला सकते हैं।