Hindi

10 तरह के पति, कहीं आपका पति भी इस लिस्ट में तो नहीं!

Hindi

हर पति का अलग होता है स्वभाव

हर पति का स्वभाव अलग होता है। कोई प्यार और देखभाल करने वाला होता है, तो कोई लापरवाह या गुस्सैल। कुछ पति जिम्मेदार होते हैं, तो कुछ सिर्फ अपने फायदे की सोचते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Valentine's Day से पहले जानिए 10 प्रकार के पतियों के बारे में

Valentine's Week 7 फरवरी से शुरू हो रहा है। valentine's day 14 फरवरी को है। इस बीच जानिए 10 तरह के पतियों के बारे में और देखें कि आपका पति किस कैटेगरी में आता है! 

Image credits: Getty
Hindi

बातूनी पति

ऐसा पति जो खुद ही सारे फैसले लेता है और बीवी से सलाह नहीं करता। उसे दोस्तों के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद होता है और शादीशुदा जिंदगी को खास अहमियत नहीं देता।

Image credits: Getty
Hindi

गुस्सैल पति

ऐसा पति जो हमेशा गुस्से में रहता है, जरा-जरा सी बात पर भड़क जाता है और हावी रहने की आदत होती है। उसका स्वभाव हिंसक हो सकता है, जो उसे खतरनाक बना देता है।

Image credits: Getty
Hindi

मालिक पति

ऐसा पति जो खुद को राजा समझता है और पत्नी को नौकर की तरह ट्रीट करता है। वह पुराने विचारों में फंसा होता है और बराबरी के रिश्ते में विश्वास नहीं करता।

Image credits: Getty
Hindi

साधारण पति

यह सबसे आम टाइप का पति है। वह अपने दोस्तों को पत्नी से ज्यादा पसंद करता है और उनके साथ ज्यादा वक्त बिताता है। कई महिला मित्र भी रखता है और उन पर खर्च करने में खुशी महसूस करता है।

Image credits: Getty
Hindi

रुखा-सूखा पति

ऐसा पति जिसकी पर्सनालिटी बहुत ही बेरंग होती है। वह पत्नी की भावनाओं की परवाह नहीं करता, रिश्ते में रोमांस और मजाक-मस्ती नहीं होती, जिससे शादीशुदा जिंदगी बेजान लगती है।

Image credits: Getty
Hindi

मतलबी पति

ऐसा पति जो पत्नी से फायदे के लिए प्यार जताता है। जब उसे जरूरत होती है, वह अच्छा बन जाता है, लेकिन बाकी समय उसे पत्नी की परवाह नहीं होती। वह पत्नी की कमजोरियों का फायदा उठाता है।

Image credits: Getty
Hindi

परजीवी पति

ऐसा पति जो आलसी होता है और पैसे के पीछे भागता है। वह अपनी पत्नी के पैसों पर ऐश करता है, यहां तक कि दूसरी महिलाओं पर भी खर्च करता है। घर की जिम्मेदारियों में कोई दिलचस्पी नहीं लेता।

Image credits: Getty
Hindi

बचकाना पति

ऐसा पति जो हर छोटी-बड़ी बात के लिए अपनी मां, भाई-बहन या रिश्तेदारों की सलाह लेता है। पत्नी से कोई दिक्कत होती है तो परिवार के पास भाग जाता है और पत्नी की तुलना उनसे करता रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

मेहमान पति

ऐसा पति जो घर पर बहुत कम समय बिताता है, जैसे कोई मेहमान हो। वह परिवार की सभी जरूरतें पूरी करता है, लेकिन भावनात्मक रूप से साथ नहीं होता।

Image credits: Getty
Hindi

प्यार करने वाला पति

ऐसा पति जो अपनी पत्नी और परिवार का ध्यान रखता है। वह समझदार, जिम्मेदार और सहायक होता है। वह रिश्ते में प्यार और सम्मान बनाए रखता है और परिवार के हर सदस्य का मार्गदर्शन करता है।

Image credits: Getty

पत्नी अड़ जाए जिद पर तो क्या करे पति? प्रेमानंद महाराज की 5 बातें

शादी से पहले खुद से पूछे 18 सवाल, फिर 7 जन्मों का करें वादा

बार-बार तय होकर शादी जा रही टूट, बागेश्वर धाम के बाबा की सुन लें उपाय

क्या आपकी भी फैंटेसी लिस्ट में हैं ये 5 सबसे पॉपुलर डिज़ायर्स?