21 फरवरी को ब्रेकअप डे मनाया जाता है। इस दिन ब्रेकअप कोट्स शेयर कर पार्टनर को मैसेज भेजा जाता है। यहां पर हम 20 शायरी बताएंगे जो दिल तोड़ने वाले को भेज सकते हैं।
1. तेरे जाने से कुछ बदला नहीं,
बस तू अब मेरी दुनिया में नहीं।
जो कभी बसता था सांसों में,
वही अब नहीं है बाहों में।।
2.जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आंखें नहीं दिल भी रोता है !
3.वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया।
दिल था भर गया, इंसान था बदल गया!
4.जिंदगी अब तेरी हमें जरूरत नहीं रही,
हमने खुद ही पोंछ लिए तेरे इंतजार में आए आंसू।
5.जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बनाकर तोड़ गया!
6. तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी,
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूं।
7.समझ न सके उन्हें हम,
क्योंकि हम प्यार के नशे में चूर थे।
8.जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आंखें नहीं दिल भी रोता है!
9.मैं हूं बेवफा सबको बताया उसने,
यूं ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।
10.न जाने क्यों फर्क नही पड़ता अब उसको,
एक पल का भी सब्र नही था पहले जिसको!
11. ओ जाने वाले जाते हुए ये काम कर जा,
दिल जो टूट चूका उसे लौटा तो दे जा।
12.हमारी बीच की दूरी ही हमारे लिए बेहतर होगी।
तुम्हारी खुशी के लिए मैं तुम्हें जाने दे रहा हूं।
13. हमारे रिश्ते में जो कमी थी, वह अब पूरी नहीं हो सकती।
अब हमें अपनी राहें अलग करनी होंगी।
14. दिल से कह रहा हूं, हमें अब अलग होना होगा।
नफरत करो मुझसे मैं प्यार के काबिल नहीं।
15.ओ जाने वाले जाते हुए ये काम कर जा,
दिल जो टूट चूका उसे लौटा तो दे जा।
16.हवा गुजर गई पत्ते हिले भी नही,
वो शहर में आए हमसे मिले भी नही।
17.अगर तुम सांस टूटने देखो तो में जहर भी पी लू खुशी से।
छोटी सी गलती का बहाना देकर साथ छोड़ कर जाते है।
18.तुम बिन अकेले जीना नही आता
दर्द वो मुझे सहना नही आता।
19.तेरे दर्द देने की एक ही वजह रही होगी
तेरा मेरे सिवा भी कोई और है।
20. न जाने क्यों फर्क नही पड़ता अब उसको,
एक पल का भी सब्र नही था पहले जिसको !