Hindi

बस कोई अपना बनाकर तोड़ गया...ब्रेकअप के दर्द भरी 20 शायरी

Hindi

ब्रेकअप डे

21 फरवरी को ब्रेकअप डे मनाया जाता है। इस दिन ब्रेकअप कोट्स शेयर कर पार्टनर को मैसेज भेजा जाता है। यहां पर हम 20 शायरी बताएंगे जो दिल तोड़ने वाले को भेज सकते हैं।

Image credits: Istock
Hindi

ब्रेकअप शायरी

​1. तेरे जाने से कुछ बदला नहीं,

बस तू अब मेरी दुनिया में नहीं।

जो कभी बसता था सांसों में,

वही अब नहीं है बाहों में।।

2.जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,

तो सिर्फ आंखें नहीं दिल भी रोता है !

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रेकअप शायरी

3.वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया।

दिल था भर गया, इंसान था बदल गया!

4.​जिंदगी अब तेरी हमें जरूरत नहीं रही,

हमने खुद ही पोंछ लिए तेरे इंतजार में आए आंसू।

Image credits: gemini aI
Hindi

ब्रेकअप का दर्द

5.जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,

बस कोई अपना बनाकर तोड़ गया!

6. तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी,

और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूं।

Image credits: gemini AI
Hindi

दिल टूट गया

7.समझ न सके उन्हें हम,

क्योंकि हम प्यार के नशे में चूर थे।

8.जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,

तो सिर्फ आंखें नहीं दिल भी रोता है!

Image credits: youtube
Hindi

दिल का दर्द बयां कैसे करूं

9.मैं हूं बेवफा सबको बताया उसने,

यूं ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।

10.न जाने क्यों फर्क नही पड़ता अब उसको,

एक पल का भी सब्र नही था पहले जिसको!

Image credits: Getty
Hindi

ब्रेकअप मैसेज

11. ओ जाने वाले जाते हुए ये काम कर जा,

दिल जो टूट चूका उसे लौटा तो दे जा।

12.हमारी बीच की दूरी ही हमारे लिए बेहतर होगी।

​ तुम्हारी खुशी के लिए मैं तुम्हें जाने दे रहा हूं।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रेकअप लाइंस

13. हमारे रिश्ते में जो कमी थी, वह अब पूरी नहीं हो सकती।

​अब हमें अपनी राहें अलग करनी होंगी।

14. दिल से कह रहा हूं, हमें अब अलग होना होगा।

​नफरत करो मुझसे मैं प्यार के काबिल नहीं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

ब्रेकअप शायरी

15.ओ जाने वाले जाते हुए ये काम कर जा,

दिल जो टूट चूका उसे लौटा तो दे जा।

16.हवा गुजर गई पत्ते हिले भी नही,

वो शहर में आए हमसे मिले भी नही।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेकअप इमोशन

17.अगर तुम सांस टूटने देखो तो में जहर भी पी लू खुशी से।

​छोटी सी गलती का बहाना देकर साथ छोड़ कर जाते है।

18.तुम बिन अकेले जीना नही आता

दर्द वो मुझे सहना नही आता।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रेकअप का दर्द

19.तेरे दर्द देने की एक ही वजह रही होगी

तेरा मेरे सिवा भी कोई और है।

20. न जाने क्यों फर्क नही पड़ता अब उसको,

एक पल का भी सब्र नही था पहले जिसको !

Image credits: Social Media

पति से 10 बातें जो महिलाएं सुनना चाहती हैं, लेकिन सीधे बोल नहीं पातीं

2026 में बदल जाएगी प्यार की परिभाषा, अब ऐसे चुना जाएगा पार्टनर

'पैरेंट्स लड़की से शादी कराना चाहते हैं… लेकिन मेरा सच कुछ और है'

पत्नी की मर्जी बिना ब्रह्मचर्य सही या गलत? प्रेमानंद जी का जानें जवाब