इन 6 वजहों से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता नहीं है परफेक्ट
Relationships Dec 27 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
इमोशनल सपोर्ट का अभाव
बिग बॉस के शो में कई ऐसे मौके आए जब अंकिता और विक्की दोनों को इमोशनल सपोर्ट की जरूत पड़ी। लेकिन दोनों एक दूसरे को भावनात्मक रूप से सहयोग नहीं कर पाए।
Image credits: instagram
Hindi
एक दूसरे का सम्मान नहीं करना
शो में कई मौके पर देखने को मिला कि विक्की जैन अपनी पत्नी से तूमताम से बात करते हुए दिखें। तूने आज तक मुझे क्या दिया है जैसे बातें विक्की जैन अंकिता को बोलते नजर आएं।
Image credits: instagram
Hindi
दुनिया के सामने निजी बाते शेयर करना
शो में विक्की से जब पूछा गया कि पहली मुलाकात में अंकिता क्या पहनी थी। तब उनका जवाब था 'नथिंग' ये सुनकर अंकिता समेत सबको झटका लगा। ऐसी बातें पत्नी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता है।
Image credits: instagram
Hindi
दूसरे से करीबी बढ़ाना
शो के शुरू से ही विक्की जैन दूसरी महिला कंटेस्टेंट्स से करीबी बढ़ाते नजर आएं। कई बार अंकिता विक्की से टाइम मांगने की कोशिश करती दिखीं। लेकिन हर बार वो उन्हें चोट पहुंचाते दिखें।
Image credits: instagram
Hindi
डोमिनेटिंग नेचर
शो में कई बार ऐसे मौके देखने को मिलें जब विक्की जैन अंकिता पर चिल्लाते नजर आएं। वहीं अंकिता कई बार उनसे शांत लहजे में बात करती दिखीं। ऐसा लगा कि विक्की अंकिता को डोमिनेट करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नहीं परफेक्ट है अंकिता और विक्की का रिश्ता
पति-पत्नी के बीच सम्मान, प्यार और विश्वास का होना बहुत जरूरी है। हर मुश्किल दौर में उन्हें एक दूसरे के साथ नजर आना चाहिए। लेकिन इस शो में अंकिता और विक्की के बीच ये नजर नहीं आया।