Hindi

B-टाउन की अजब-गजब तलाक की 5 कहानी, जो आम लोगों के लिए है पेचीदा

Hindi

क्या तलाक के बाद दोस्त बनना संभव

आम जिंदगी की बात करें तो तलाक के बाद एक्स के बीच दोस्ती जैसा रिश्ता बनना संभव नहीं है। बच्चा होने के बाद वो एक दूसरे से इस वजह से मिलते तो हैं लेकिन पहले वाला प्यार नजर नहीं आता।

Image credits: social media
Hindi

आयरा की शादी में आमिर और किरण का किस

आयरा खान की शादी में किरण अपने बेटे आजाद के साथ पहुंची। इस दौरान आमिर खान उनके गालों पर किस लेते दिखाई दिए। जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।

Image credits: Our own
Hindi

आमिर और किरण का तलाक

आमिर और किरण 15 साल की शादी साल 2021 में तोड़कर अलग हो गए थे। दोनों मिलकर 12 साल के बेटे आजाद राव खान की को-पैरेंटिंग करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ऋतिक रोशन सुजैन

ऋतिक रोशन और सुजैन भी अपनी 13 साल की शादी तोड़कर साल 2013 में अलग होने का फैसला लिया। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऋतिक को मिली सबा, सुजैन को अर्सलान गोनी

ऋतिक अभी खुद से छोटी सबा आजाद के साथ डेट कर रहे हैं। वहीं सुजैन का दिल अर्सलान गोनी के लिए धड़क रहा है। हैरानी ये है कि सब एक साथ मिलकर पार्टी भी करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मलाइका और अरबाज

मलाइका से तलाक लेने के बाद अरबाज अभी हाल ही में शूरा खान से शादी कर ली है। वहीं मलाइका खुद से छोटे अर्जुन कपूर के साथ डेट कर रही हैं।

Image credits: social media

इन 6 वजहों से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता नहीं है परफेक्ट

रिलेशनशिप में सलमान खान की तरह ना करें गलती, वरना रह जाएंगे कुंवारे

पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो तो क्या करें जानें प्रेमानंद सागर के 6 TIPS

आखिर क्यों अलग हो रहे हैं ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ?