B-टाउन की अजब-गजब तलाक की 5 कहानी, जो आम लोगों के लिए है पेचीदा
Relationships Jan 10 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
क्या तलाक के बाद दोस्त बनना संभव
आम जिंदगी की बात करें तो तलाक के बाद एक्स के बीच दोस्ती जैसा रिश्ता बनना संभव नहीं है। बच्चा होने के बाद वो एक दूसरे से इस वजह से मिलते तो हैं लेकिन पहले वाला प्यार नजर नहीं आता।
Image credits: social media
Hindi
आयरा की शादी में आमिर और किरण का किस
आयरा खान की शादी में किरण अपने बेटे आजाद के साथ पहुंची। इस दौरान आमिर खान उनके गालों पर किस लेते दिखाई दिए। जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।
Image credits: Our own
Hindi
आमिर और किरण का तलाक
आमिर और किरण 15 साल की शादी साल 2021 में तोड़कर अलग हो गए थे। दोनों मिलकर 12 साल के बेटे आजाद राव खान की को-पैरेंटिंग करते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
ऋतिक रोशन सुजैन
ऋतिक रोशन और सुजैन भी अपनी 13 साल की शादी तोड़कर साल 2013 में अलग होने का फैसला लिया। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है।
Image credits: Instagram
Hindi
ऋतिक को मिली सबा, सुजैन को अर्सलान गोनी
ऋतिक अभी खुद से छोटी सबा आजाद के साथ डेट कर रहे हैं। वहीं सुजैन का दिल अर्सलान गोनी के लिए धड़क रहा है। हैरानी ये है कि सब एक साथ मिलकर पार्टी भी करते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मलाइका और अरबाज
मलाइका से तलाक लेने के बाद अरबाज अभी हाल ही में शूरा खान से शादी कर ली है। वहीं मलाइका खुद से छोटे अर्जुन कपूर के साथ डेट कर रही हैं।