Hindi

60 रुपए में हुआ था भारती सिंह का जन्म, जानें कॉमेडियन की अजीब कहानी

Hindi

भारती सिंह ने शेयर की अपनी जन्म की स्टोरी

फेमस कॉमेडियन भारती सिंह अपने जोक्स पर सबको हंसाती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी जन्म की दास्तां सुनाई। जिसमें उन्होंने बताया कि वो 60 रुपए का बच्चा थी।

Image credits: Instagram
Hindi

मां नहीं चाहती थी उन्हें पैदा करना

भारती सिंह ने The Debinna Bonnerjee Show में बताया कि वो अनचाहा बच्चा थी। उनकी मां नहीं चाहती थी कि वो पैदा हो। क्योंकि उनके दो बच्चे पहले से भी थे।

Image credits: Instagram
Hindi

घर पर ही हुई थी भारती

भारती बताती हैं कि मां ने मुझे हटाने की कई घरेलू कोशिश की। लेकिन फिर भी मैं पैदा हो गई। मेरे पैदा होने में ज्यादा खर्च नहीं हुआ। 

Image credits: Instagram
Hindi

खुद पैदा हुई थी भारती

कई शो को होस्ट कर चुकी भारती बताती हैं कि वो बिना अस्पताल और दाई के पैदा हो गई थी। हालांकि नाल काटने के लिए दाई को बुलाया गया था जिसने 60 रुपए लिए थे। मैं 60 रुपए का बच्चा हूं।

Image credits: Instagram
Hindi

5 किलो की हुई थी भारती

भारती सिंह बताती हैं कि वो पैदाइश मोटी थी। उन्होंने बताया कि जब मेरा जन्म हुआ था तो मैं 5 किलो की थी। एक हेल्दी बच्चा थी। कभी मां को तंग नहीं किया।

Image credits: Instagram
Hindi

दो साल की थी तब पिता गुजर गए

भारती सिंह बताती हैं कि उनकी फैमिली की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। मां लोगों के घरों में काम करती थी। जहां वो भी जाती थी। पिता जी का निधन जब वो 2 साल की थी तब हो गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

मां-बच्चे का रिश्ता ही अलग होता है

भारती बताती हैं कि मैं जब मां को काम करते देखती थी तब से सोचा था कि जब मैं मां बनूंगी तो किसी को तंग नहीं करूंगी।अपनी मां की तरह काम करती रहूंगी।मां-बच्चे का रिश्ता ही अलग होता है।

Image credits: insta
Hindi

पूरी प्रेग्नेंसी किया काम

फेमस कॉमेडियन बताती हैं कि मां बनना सौभाग्य की बात है, लेकिन काम भी जरूरी है। मैंने पूरी प्रेग्नेंसी काम किया और अपना एक शो खत्म किया।

Image credits: Instagram
Hindi

फिर से मां बनना चाहती हूं

भारती सिंह फिर से मां बनना चाहती है। वो एक बेटी की इच्छा रखी हुई हैं। फैंस को उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी का इंतजार है।

Image credits: Instagram

Kolkata Rape-Murder : जूनियर डॉक्टर की डायरी, जिसने भी पढ़ा वो रो पड़ा

किस उम्र में शादी करना है सही,कंगना रौनत ने मैरेज को लेकर दिया टिप्स

पहले तो लगा डर...सबा ने दीपिका कक्कड़ के नेचर को लेकर खोला राज

बलात्कार जैसा पाप करने वालों को बख्शा नहीं जाए, पीएम मोदी का हुंकार