Kolkata Rape-Murder : जूनियर डॉक्टर की डायरी, जिसने भी पढ़ा वो रो पड़ा
Relationships Aug 23 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
9 अगस्त को एक सपने को रौंदा गया
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के साथ जिस तरह से हैवानियत की गई,उससे पूरा देश हिल गया। एक बेटी के उस सपने को रौंद दिया गया जिसे वो पूरा करने के लिए जी जान से लगी थी।
Image credits: freepik
Hindi
रेप के बाद हत्या
जूनियर डॉक्टर के साथ सिविक वालंटियर संजय ने रेप किया और बेरहमी के साथ हत्या कर दी। हालांकि इस मामले में यह साफ नहीं हुआ है कि मृतिका के साथ रेप या गैंगरेप हुआ था।
Image credits: freepik
Hindi
सीबीआई कर रही मामले की जांच
इस घटना के बाद पूरे देश में रोष का माहौल है। इस केस की जांच अब सीबीआई कर रही है। जांच टीम को पीड़िता की डायरी मिली है। जिसे पढ़कर हर किसी की आंखें नम है।
Image credits: Getty
Hindi
मृतिका को डायरी लिखने की थी आदत
जूनियर डॉक्टर के पास एक डायरी थी जिसमें वो हर रोज की एक्टिविटी को लिखती थी। वो अपने सपने को भी डायरी के पन्नों पर लिखा था जिसे वो एक हैवान की वजह से पूरा नहीं कर पाई।
Image credits: Getty
Hindi
कई फेमस अस्पतालों में करना था काम
जूनियर डॉक्टर कई बड़े अस्पतालों में काम करने का सपना देख रखा था। उसने अपने विश को डायरी में लिखा था। इतना ही नहीं मेडिकल फिल्ड में अपना नाम बनाना चाहती थी।
Image credits: Getty
Hindi
गोल्ड मेडल जीतना चाहती थी
रिपोर्ट की मानें तो डायरी में उसने मेडिकल फील्ड में गोल्ड मेडल जीतने की भी ख्वाहिश रखी थी। वो आगे बहुत पढ़ना चाहती थी। डायरी के साथ एक पेज भी मिला है जिसका खुलासा नहीं किया गया है।
Image credits: Getty
Hindi
सीबीआई के पास है अब वो डायरी
मृतिका की हैंडराइटिंग और फैमिली से बातचीत के बाद सीबीआई ने माना है कि डायरी मृतिका की है और अब उसके आधार पर भी जांच कर रही है।
Image credits: Getty
Hindi
हर दिन 90 रेप केस
बेटियों के सपने कैसे पूरे होंगे जब तस्वीर इतनी भयावह होगी। रिपोर्ट की मानें तो हमारे देश में हर दिन 90 लड़कियों का रेप होता है। ऐसे में डायरी में लिखे सपने बस अधूरे रह जाते हैं।